MI vs PBKS: रोहित शर्मा टी20 में हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम, विराट कोहली के बाद बनेंगे दूसरे भारतीय


नई दिल्ली. रोहित शर्मा और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 अब तक अच्छा नहीं बीता है. मुंबई ने अब तक खेले चारों मुकाबले गंवाए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. दूसरी ओर, रोहित का बल्ला भी अब तक खामोश रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. रोहित ने 4 मैच में 80 रन बनाए हैं. रोहित का आईपीएल 2022 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रहा है. उन्होंने अब तक 8 चौके और 4 छक्के लगाए हैं और उनका औसत भी 20 का है. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उनके पास टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा. अगर वो इसमें सफल रहते हैं तो विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.

रोहित शर्मा के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने का मौका है. अगर रोहित पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 25 रन बना लेते हैं तो उनके टी20 में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे. वो विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट ने अब तक 330 टी20 में 10379 रन बनाए हैं. वो 5 शतक और 76 अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

क्रिस गेल इस फेहरिस्त में पहले पायदान पर हैं. उन्होंने 463 टी20 में 14562 रन बनाए हैं. शोएब मलिक (11698 रन) दूसरे, कायरान पोलार्ड (11474 रन) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 10499 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा अभी 7वें पायदान पर हैं.

CSK vs RCB: रवींद्र जडेजा ने बतौर कप्तान पहली जीत पत्नी को समर्पित की, दबाव से जुड़े सवाल पर दिया बड़ा जवाब

MI vs PBKS: पुणे में पहली जीत की तलाश में उतरेगा मुंबई, एमसीए स्टेडियम में स्पिनर्स का पलड़ा रहता है भारी

रोहित ने अब तक 374 टी20 में 9975 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 69 अर्धशतक लगाए हैं. अगर रोहित पंजाब के खिलाफ 50 रन बना लेते हैं, तो वो 2011 में मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद से आईपीएल में बिना अर्धशतक (12 पारी) के दूसरे सबसे लंबे सिलसिले को खत्म कर देंगे.

Tags: Aaron Finch, Chris gayle, IPL 2022, Rohit sharma, T20, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks