नए Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम के साथ Moto Edge X30 फोन लॉन्च, जानें कीमत


Moto Edge X30 स्मार्टफोन को Motorola के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। नया मोटोरोला फोन टॉप-एंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है, जिसमें 144 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। रेगुलर मोटो एज एक्स30 स्मार्टफोन के साथ मोटोरोला कंपनी ने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला फोन Moto Edge X30 Special Edition भी लॉन्च किया है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने Moto Edge S30 स्मार्टफोन को भी पिछले साल वाले स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर और 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है।
 

Moto Edge X30, Moto Edge S30 price

Moto Edge X30 स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) है, यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,400 रुपये) है। वहीं, फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,599 (लगभग 42,800 रुपये) में आता है। वहीं, दूसरी ओर Moto Edge X30 Special Edition स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 47,600 रुपये) है, यह कीमत फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।

Moto Edge S30 स्मार्टफोन की बात करें, तो इस फोन की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 23,800 रुपये) से शुरू होती है, यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,200 रुपये) है। वहीं, फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) में आता है। फोन का एड 12 जीबी +  256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत CNY 2,599 ( लगभग 30,900 रुपये) है।

उपलब्धता की बात करें, तो मोटो एज एक्स30 फोन की सेल चीन में 15 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि मोटो एज एस30 फोन की सेल 21 दिसंबर से शुरू की जाएगी। फिलहाल, मोटो एज एक्स30 स्पेशल एडिशन की उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। Motorola ने यह भी जानकार नहीं दी है कि इन फोन को चीन से बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं। खबरों की मानें, तो मोटो एज एक्स30 फोन ग्लोबल मार्केट में Moto Edge 30 Ultra के रूप में दस्तक दे सकता है, जिसमें भारत भी शामिल है।
 

Moto Edge X30 specifications

मोटो एज एक्स30 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित MYUI 3.0 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक की LPDDR5 रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी तक की UFS 3.1 है।
 

motorola

फोटोग्राफी के लिए मोटो एज एक्स30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल OmniVision’s OV50A40 का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।

वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 163.56×75.95×8.49mm और भार 194 ग्राम।
 

Moto Edge S30 specifications

मोटो एज एस30 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक की LPDDR5 रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी तक की UFS 3.1 है।
 

motorola

फोटोग्राफी के लिए मोटो एज एस30 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 168.07×75.53×8.89mm और भार 202 ग्राम।

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks