Multibagger stock : 13 साल में इस शेयर की कीमत पहुंची आसमान पर, 1 लाख रुपये के बना दिए 1.64 करोड़ रुपये


नई दिल्‍ली. Multibagger stock : शेयर में निवेश करना किसी बिजनेस में इन्‍वेस्‍ट करने के जैसा ही है. इसलिए, स्टॉक निवेशकों को अक्सर सलाह दी जाती है कि अगर वे व्‍यवसाय मॉडल और उसकी लाभदायकता के बारे में निश्चिंत हैं तो अल्पकालिक भावनाओं से प्रभावित हुए बिना स्टॉक में निवेश करते रहें. वास्‍तव में, स्‍टॉक मार्केट निवेशक को बाय, होल्‍ड एंड फॉरगेट रणनीति (‘buy, hold and forget strategy) अपनानी चाहिए. उसे जब तक किसी स्‍टॉक को अपने पास रख सकता है, रखना चाहिए.

यदि किसी को लंबे समय तक किसी स्‍टॉक के फायदे जानने हैं, तो उसे बालाकृष्‍णा इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Balkrishna Industries share) के इतिहास को जरूर देखना चाहिए. इस मल्‍टी नेशनल टायर कंपनी का शेयर 13 साल में 12.18 रूपये से 2000 रूपये पर पहुंच गया है. इस तरह यह स्‍टॉक इस अवधि में 16,320 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें – Crypto: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, एक करेंसी 3000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी

13 में 16,320 फीसदी बढ़त
पिछले छह महीने में बालाकृष्‍णा इंडस्‍ट्रीज के शेयर में बिकवाली हावी है. पिछले 6 महीनों में वार्षिक आधार पर इस शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं इस अवधि में यह शेयर 2327 रुपये से 2000 रुपये पर आ चुका है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 22 फीसदी की छलांग लगाते हुए 1640 रुपये से 2000 रुपये पर पहुंच चुका है. पिछले पांच साल की बात करें तो इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 185 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 700 रुपये से 2000 रुपये पर पहुंच गया है.

इसी तरह 10 साल में इस शेयर ने 1500 प्रतिशत की छलांग लगाई है और यह 125 रुपये से 2000 रुपये प्रति शेयर हो गया है. 13 मार्च 2009 को बालाकृष्‍णा इंडस्‍ट्रीज के शेयर का मूल्‍य (Balkrishna Industries share Price) एनएसई पर 12.18 रुपये था. वहीं 15 मार्च 2022 को यह शेयर 2,000 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह 13 सालों में इस शेयर ने 16,320 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें – बेतहाशा न बढ़ें पेट्रोल और डीजल के दाम, इसके लिए सरकार का है यह खास प्लान

एक लाख रुपये को बना दिए 1.64 करोड़ रुपये
अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्‍टॉक में 1‍ लाख रुपये लगाए हैं तो वो आज 80 हजार रुपये रह गए हैं. वहीं एक साल पहले इस शेयर में निवेश की गई एक लाख रुपये की पूंजी अब 1.22 लाख हो चुकी है. पांच साल पहले लगाए 1 लाख रुपये आज 2.85 लाख हो चुके हैं. इसी तरह 10 साल पहले अगर किसी इन्‍वेस्‍टर ने एक लाख रुपये लगाए हैं तो वो रकम आज 16 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 13 साल पहले इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया था तो वो निवेश आज 1.64 करोड़ रुपये की शक्‍ल ले चुका है.

Tags: Multibagger stock, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks