कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, कोविड संक्रमण से मुक्त हुआ नगालैंड


कोहिमा: नगालैंड (Nagaland) के दिमापुर में कोविड का इलाज करा रहे राज्य के अंतिम संक्रमित मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही पूर्वोत्तर का यह राज्य कोरोना वायरस संक्रमण (Nagaland Corona Cases) से मुक्त हो गया है.स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नगालैंड में संक्रमण का पहला मामला 25 मई, 2020 को आया था, उसके बाद रविवार को पहली बार ऐसा हुआ है जब यहां कोई संक्रमित मरीज उपचाराधीन नहीं है.नगालैंड के पहले तीन कोविड-19 मरीज चेन्नई से लौटे लोग थे.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.राज्य में अभी तक कुल 35,488 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.इनमें से अभी तक 33,244 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 760 लोगों की मौत हो गई.नगालैंड में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.68 प्रतिशत है.

बता दें कि अप्रैल महीने में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को देशभर में कोविड-19 के 2,593 मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,873 हो गई. जबकि संक्रमण से 44 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,22,193 लोग जान गंवा चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

Tags: Corona in India, Coronavirus, Nagaland



Source link

Enable Notifications OK No thanks