Nana Patekar ने The Kashmir Files और विवेक अग्‍न‍िहोत्री को कोसा, बोले- अमन के माहौल में समाज के टुकड़े करना सही नहीं


विवेक अग्‍न‍िहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The kashmir files) जहां एक ओर बॉक्‍स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है, वहीं फिल्‍म विवादों में भी है। फिल्‍म पर प्रोपगेंडा फैलाने का अरोप है। यह भी आरोप है कि फिल्‍म कश्‍मीरी पंडितों पर हुए जुल्‍म की बात तो करती है, लेकिन एकतरफा कहानी कहकर अलग तरह का माहौल बना रही है। इस पूरे मामले पर नाना पाटेकर ने चुप्‍पी तोड़ी है। एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में नाना पाटेकर (Nana Patekar Slams The kashmir files) ने कहा कि देश में अमन-शांति का माहौल है। हर धर्म के लोग यहां एकसाथ रह रहे हैं, ऐसे में बेवजह बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है। यही नहीं, नाना पाटेकर ने सीधे शब्‍दों में कहा कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे और इस तरह दरार डालना सही नहीं है।

देश में सब अमन-शांति से हर रहे हैं: नाना पाटेकर
दिग्‍गज ऐक्‍टर और हमेशा समाज की मदद के लिए आगे रहने वाले नाना पाटेकर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर अपनी राय ‘आजतक’ से बातचीत में जाहिर की है। नाना पाटेकर ने कहा कि फिल्‍म बनाकर और दिखाकर बेवजह का बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है, जो सही नहीं है। वह कहते हैं कि देश में हिंदू और मुसलमान दोनों अमन और शांति से रह रहे हैं। दोनों धर्म के लोग यहीं के रहने वाले हैं। ऐसे में यह माहौल खराब करने जैसी बात है।

कत्‍ल-ए-आम दिखाने के लिए पर्दे के पीछे क्‍या-क्‍या हुआ, 10 तस्‍वीरें, जिनमें कैद है द कश्‍मीर फाइल्‍स
‘फिल्‍म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे’
नाना पाटेकर ने कहा, ‘भारत के हिंदू और मुसलमान यहीं के रहने वाले हैं। दोनों ही कौम के लिए अमन और शांति से रहना जरूरी है। दोनों समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत है। समाज में दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते। ऐसे में किसी एक फिल्म के कारण विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। जब सभी लोग अमन-शांति से रह रहे हैं, तब ऐसे बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं है। जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए। फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे, समाज में इस तरह दरार डालना ठीक नहीं है।’

राइटर जावेद बेग ने कश्‍मीरी पंडितों से माफी मांगी, गिरजा टिक्‍कू का नाम लेकर बोले- गवाह हूं, गुनाह हुए हैं
बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई, उधर दिल्‍ली में पुलिस को निर्देश
गौरतलब है कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के रिलीज होने के बाद राजनीति भी चरम है। जबकि बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ने एक हफ्ते में 95.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सिनेमाघरों में नारे लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कश्‍मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्‍याचार को नरसंहार बताकर समुदाय विशेष के लिए भद्दी बातें लिख रहे हैं। इस कारण से ही फिल्‍म की आलोचना भी हो रही है। हाल ही दिल्‍ली में डीसीपी रैंक के अध‍िकारियों को बकायदा चिट्ठी जारी कर उन इलाकों में सुरक्षा चौबंद करने के लिए भी कहा गया है, जहां मिक्‍स्‍ड पॉपुलेशन यानी अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं।

The Kashmir Files वाले विवेक अग्निहोत्री को मिली Y कैटिगरी सुरक्षा, मिल रही थी जान से मारने की धमकी
विवेक अग्‍न‍िहोत्री को मिली Y कैटिगरी सिक्‍योरिटी
वैसे, इस बीच फिल्‍म के डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री को केंद्र सरकार ने वाय-कैटिगरी की सुरक्षा भी दे दी है। बताया गया कि विवेक अग्‍न‍िहोत्री को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर के साथ दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्‍म 11 मार्च को 700 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। जबकि टिकट ख‍िड़की पर भारी भीड़ को देखते हुए अब यह 2000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई जा रही है।

nana patekar slams kashmir files

नाना पाटेकर ने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को कोसा, बोले- अमन के माहौल में समाज के टुकड़े करना सही नहीं

image Source

Enable Notifications OK No thanks