नव्‍या नवेली नंदा ने करोड़ों हिंदुस्‍तानियों का दिल तोड़ दिया और ‘आह’ भी नहीं ली!


बॉलिवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 51 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। आज वह सिर्फ एक नायक नहीं बल्कि महानायक बन चुके हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों उनके दरवाजे पर इंतजार करते हैं। बॉलिवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की इस फिल्म विरासत को आगे बढ़ाने का काम अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने किया, हालांकि वह पिता जैसा दर्जा हासिल करने में सफल नहीं हो पाए। वहीं बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) पहले ही फिल्मी जगत से दूर हो गईं और बिजनेस को संभालने का काम किया।

बॉलिवुड में पिछले कुछ सालों में सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर जैसे स्टारकिड्स का डेब्यू हुआ है। अब सुहाना से लेकर शनाया कपूर जैसे यंगस्टर्स की एंट्री होने जा रही है और इस बीच महानायक के परिवार की नई पौध नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) पर सभी की नजरें थीं। नव्या की पढ़ाने पूरी होने के बाद से ही फैंस उनके ऐक्टिंग डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। श्वेता बच्चन न सही लेकिन अमिताभ बच्चन की नाती को फैंस फिल्मों में देखना चाहते थे और जानना चाहते थे लेकिन नव्या नवेली नंदा ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ दिया है।


जी हां, नव्या नवेली नंदा ने हाल में ही एक इंटरव्यू में साफ किया कि वह कभी ऐक्टिंग या बॉलिवुड में आना ही नहीं चाहती थीं। वह पिता निखिल नंदा के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती हैं। ये सुनते ही नव्या के फैंस को झटका लगा है, जो पिछले कुछ समय से लगातार टकटकी लगाए बैठे थे कि वह सुहाना और शनाया की तरह नव्या को भी फिल्मों में देखेंगे।


नव्या ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे डांस करना अच्छा लगता है लेकिन कभी ऐसा नहीं सोचा कि इन सबको सीरियसली लेना है। मैं कभी भी ऐक्टिंग और डांस को बतौर करियर नहीं चुनना चाहती थीं। मैं बिजनेस को लेकर आगे बढ़ना चाहती हूं। मेरी दादी और आंटी भी वर्किंग विमेंस हैं और वह भी परिवार के बिजनेस को संभालती हैं। मैं नंदा परिवार की चौथी पीढ़ी हूं और परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उत्सुक हूं।


नव्या ने कहा कि वह परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने में इच्छुक हैं। वह बिजनेस को बढ़ाना चाहती हैं और परिवार को गर्व महसूस करवाना चाहती हैं। उन्होंने कभी भी ऐक्टिंग के बारे में सोचा ही नहीं।

Suhana Khan ने मन्नत के कमरे से फोटो शेयर कर सभी को दिखा दिया अपने भाई अबराम का फेवरेट टाइम पासअमिताभ बच्चन के घर में लगी बैल की इस साधारण पेंटिंग की करोड़ों में है कीमत, जानिए क्या है इसमें खास
वहीं श्वेता बच्चन ने इस इंटरव्यू में कहा, बेटा या बेटी- मैं अपने दोनों बच्चों के लिए चिंतित हूं। हम प्रिविलेज हैं, हम पर हमेशा नजर रहती है। मेरे पिता ने इस प्रिविलेज को बनाने में बहुत मेहनत की है और उनकी वजह से हम एन्जॉय कर पा रहे हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks