निर्मला सीतारमण बोलीं- टेक्नोलॉजी ने वेलफेयर खर्च के लीकेज को रोकने में मदद की


विशाखापत्तनम. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि टारगेटेड लोगों को बेनिफिट ट्रांसफर के लिए सरकार की तरफ से टेक्नोलॉजी की मदद लेने से ‘लीकेज’ बंद होने के साथ ही गुड गवर्नेंस को सुनिश्चित किया जा सका है.

अब कोई लीकेज नहीं होता
सीतारमण ने शुक्रवार को विशाखापत्तनम में एनटी रामाराव मेमोरियल लेक्चर देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी को अपनाकर सरकारी मदद में होने वाले ‘लीकेज’ पर काबू पा लिया है. अब कोई लीकेज नहीं होता है और जिस लाभार्थी को वह पैसा मिलना चाहिए, वह मिलने लगा है.’’

ये भी पढ़ें- गरीबों को दी जाने वाली सहायता और सब्सिडी में अंतर समझना जरूरी, अपना नजरिया बदले वर्ल्ड बैंक- वित्त मंत्री सीतारमण

यह सुनिश्चित हुआ है कि लाभ आम जनता तक पहुंचे
उन्होंने गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GITAM) में आयोजित इस लेक्चर प्रोग्राम में कहा, ‘‘आज हमने टेक्नोलॉजी जिस तरह अपनाई है उससे यह सुनिश्चित हुआ है कि लाभ आम जनता तक पहुंचे, गुड गवर्नेंस के लक्ष्यों में से एक हासिल कर लिया गया है.’’

सरकार का मंत्र है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस
जीआईटीएएम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सीतारमण ने ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ को सरकार का मंत्र बताते हुए कहा, ‘जहां जरूरत है वहां सरकार की पर्याप्त मौजूदगी होना चाहिए, उससे अधिक नहीं. जनता के बीच भरोसा कायम करना सुशासन के लिए जरूरी है.’

Tags: Finance ministry, Ministry of Finance, Nirmala sitharaman, Visakhapatnam

image Source

Enable Notifications OK No thanks