Noida: नटवरलाल का पार्टनर जॉनसन गिरफ्तार, नोएडा में 14 चीनी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया


ख़बर सुनें

अवैध रूप से ग्रेनो में रह रहे चीन के नागरिकों के मामले में एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने बुधवार को इकोटेक थ्री के उद्योग केंद्र की एक फैक्टरी से घरबरा स्थित रिवेरिया वैली गेस्ट हाउस में पब-बार-कसीनो चलाने वाले चीन के नागरिक जॉनसन (27) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के नाम पर ही गेस्ट हाउस का एग्रीमेंट हुआ था। इसका असली नाम हिझुआंग-झुआंग है। 

जू फाई और रवि नटवरलाल के साथ जॉनसन पार्टनर था। इसी गेस्ट हाउस में 18 दिन बिताने वाले चीन के दो नागरिकों के नेपाल बॉर्डर पर बिना वीजा के पकड़े जाने के बाद से जॉनसन फरार था। जॉनसन गेस्ट हाउस में उत्तर पूर्वी राज्य की गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। गर्लफ्रेंड के जरिये ही जॉनसन बैंक खाता संचालित करता था। अब एसटीएफ इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

छिपकर सीमा पार करने की फिराक में था

फरार होते समय जल्दबाजी में जॉनसन वीजा लेना भूल गया था। बिना वीजा के वह चीन नही लौट पा रहा था। ऐसे में वह भारतीय सीमा से छिपकर चीन या अन्य किसी देश में भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ ने दबोच लिया।

 
14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया

साल 2020 से अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में एक महिला समेत 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) ने कहा कि ये सभी नोएडा में एक निजी कंपनी के लिए काम करते थे। आरोपियों के पास वैध पासपोर्ट तो है लेकिन उनका व्यावसायिक वीजा समाप्त हो गया। 14 चीनी नागरिकों को सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन की टीम ने हिरासत में लिया। डीसीपी ने कहा कि हिरासत में लिए गए ये लोग ग्रेटर नोएडा के मामले से जुड़े नहीं हैं।

विस्तार

अवैध रूप से ग्रेनो में रह रहे चीन के नागरिकों के मामले में एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने बुधवार को इकोटेक थ्री के उद्योग केंद्र की एक फैक्टरी से घरबरा स्थित रिवेरिया वैली गेस्ट हाउस में पब-बार-कसीनो चलाने वाले चीन के नागरिक जॉनसन (27) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के नाम पर ही गेस्ट हाउस का एग्रीमेंट हुआ था। इसका असली नाम हिझुआंग-झुआंग है। 

जू फाई और रवि नटवरलाल के साथ जॉनसन पार्टनर था। इसी गेस्ट हाउस में 18 दिन बिताने वाले चीन के दो नागरिकों के नेपाल बॉर्डर पर बिना वीजा के पकड़े जाने के बाद से जॉनसन फरार था। जॉनसन गेस्ट हाउस में उत्तर पूर्वी राज्य की गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। गर्लफ्रेंड के जरिये ही जॉनसन बैंक खाता संचालित करता था। अब एसटीएफ इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks