50MP कैमरा, 6GB रैम, 4500mAh बैटरी के साथ आएगा Nokia का पहला 5G स्‍मार्टफोन, जानें डिटेल्‍स


एचएमडी ग्‍लोबल जल्‍द भारत में Nokia का पहला 5G फोन लॉन्‍च करने जा रही है। Nokia G60 5G को लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी होती दिख रही है। यह स्‍मार्टफोन नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर भी लिस्‍ट हो गया है और कंपनी ने फोन के तमाम स्‍पेसिफ‍िकेशंस और कलर ऑप्‍शंस का खुलासा कर दिया है। सिर्फ प्राइसिंग और उपलब्‍धता से संबंधित इन्‍फर्मेशन मिलना बाकी है। आइए जानते हैं Nokia G60 5G में कौन-कौन सी खूबियां हैं और यह फोन किस प्राइस रेंज में दस्‍तक दे सकता है। 

Nokia G60 5G को सितंबर में IFA 2022 इवेंट में पेश किया गया था। तब इसे ग्‍लोबल मार्केट्स के लिया अनाउंस किया गया था। फोन के इंडियन वैरिएंट में भी वही स्‍पेक्‍स देखने को मिलेंगे। नोकिया इंडिया वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, Nokia G60 5G को ट्रिपल रियर कैमरों के साथ पैक किया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ यूनिट दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर फोन में मिलता है।

फोन में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। फोन में FHD+ रेजॉलूशन के साथ वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह डिस्‍प्‍ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। Nokia G60 5G में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है।  

लिस्टिंग बताती है कि Nokia G60 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह स्‍मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। 

यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है और क्‍लीन यूजर एक्‍सपीरियंस ऑफर करता है। लिस्टिंग बताती है कि फोन को 3 साल तक एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और 3 साल तक हर महीने सिक्‍योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। बाकी कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात की जाए, तो Nokia G60 5G में eSIM सपोर्ट के साथ डुअल सिम, 5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन के फीचर्स देखकर हम अनुमान लगा रहे हैं कि इसे अंडर 20 हजार की रेंज में पेश किया जा सकता है। 
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks