नर्सरी दाखिला: कल जारी होगी पहली सूची, जानें लिस्ट में बच्चे का नाम न आने पर क्या करें अभिभावक


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 03 Feb 2022 09:26 PM IST

सार

21 फरवरी को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी होगी। बीते कुछ सालों में देखने में आया कि कई स्कूलों में मार्च के अंत तक सीटें बची रहने के कारण दाखिला चलता रहता है। 

ख़बर सुनें

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में 75 फीसदी ओपन सीटों (सामान्य) पर दाखिले के लिए पहली सूची व प्रतीक्षा सूची शुक्रवार को जारी होगी। स्कूल नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी इसे जारी किया जाएगा। सूची में बच्चे का नाम आते ही अभिभावकों को फीस का भुगतान कर बच्चे की सीट को पक्का करना होगा। वहीं सूची को लेकर अभिभावकों को किसी प्रकाश की शंका व समस्या है तो इसका समाधान पांच फरवरी से 12 फरवरी तक होगा। इसके बाद प्रतीक्ष सूची केसाथ दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी होगी। 

बृहस्पतिवार को टैगोर स्कूल वंसत विहार, कैलाश कॉलोनी स्थित ब्लू बेल्स स्कूल, साकेत स्थित ज्ञान भारती, श्रीराम वंसत विहार, साकेत स्थित न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों ने लॉटरी निकाली। ज्यादातर स्कूलों में लॉटरी इसलिए निकाली गई क्योंकि मानकों(दूरी, भाई-बहन, पूर्व छात्र) में एक जैसे अंक पाने वाले बच्चों की संख्या अधिक है और सीटें कम हैं। ऐसे में स्कूलों ने लॉटरी निकाल कर दाखिला लिया है।  

वहीं कुछ स्कूलों ने बृहस्पतिवार को लॉटरी के रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए। रिजल्ट को देखें तो सबसे अधिक अंक बच्चों को पूर्व छात्र व दूरी मानक केलिए ही मिले हैं। इन्हीं अंकों को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या भी अधिक है। दाखिला विशेषज्ञों की सलाह है कि अभिभावक दाखिला लेते समय अच्छे स्कूल के साथ-साथ घर से स्कूल की दूरी को भी प्राथमिकता दें। सबसे नजदीक जिस स्कूल में मौका मिले वहां दाखिला ले लेना चाहिए। 

21 फरवरी को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी होगी। बीते कुछ सालों में देखने में आया कि कई स्कूलों में मार्च के अंत तक सीटें बची रहने के कारण दाखिला चलता रहता है। अभिभावकों को पहली दूसरी सूची में दाखिले लेने के बाद ऐसे मौके पर भी नजर बनाई रखनी चाहिए। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम प्रमुख सुमित वोहरा कहते हैं कि पहली सूची में यदि किसी अभिभावक के बच्चे का नाम ना आए तो उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। उन्हें दूसरी सूची में दाखिला मिल सकता है। अभिभावकों को दूसरी सूची का इंतजार करना चाहिए। 

ध्यान देने योग्य बातें
-सभी दस्तावेज जैसे अभिभावक के नाम का राशन कॉर्ड, बच्चे व अभिभावक के नाम का डोमोसाइल प्रमाणपत्र, अभिभावक का वोटर आई-कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल व बच्चे के नाम का पासपोर्ट जरूर रखें। इनकी फोटो कॉपी के साथ-साथ मूल प्रमाणपत्र भी लेकर जाएं। 
-मूल जन्म प्रमाणपत्र की एक से अधिक कॉपी अपने साथ रखें।
-फीस भुगतान करने के पश्चात उसकी रसीद अवश्य लें। 
-बच्चे व माता-पिता की अतिरिक्त फोटो अवश्य लें और बच्चों का वैक्सीनेशन कार्ड लेकर जाएं। 

विस्तार

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में 75 फीसदी ओपन सीटों (सामान्य) पर दाखिले के लिए पहली सूची व प्रतीक्षा सूची शुक्रवार को जारी होगी। स्कूल नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी इसे जारी किया जाएगा। सूची में बच्चे का नाम आते ही अभिभावकों को फीस का भुगतान कर बच्चे की सीट को पक्का करना होगा। वहीं सूची को लेकर अभिभावकों को किसी प्रकाश की शंका व समस्या है तो इसका समाधान पांच फरवरी से 12 फरवरी तक होगा। इसके बाद प्रतीक्ष सूची केसाथ दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी होगी। 

बृहस्पतिवार को टैगोर स्कूल वंसत विहार, कैलाश कॉलोनी स्थित ब्लू बेल्स स्कूल, साकेत स्थित ज्ञान भारती, श्रीराम वंसत विहार, साकेत स्थित न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों ने लॉटरी निकाली। ज्यादातर स्कूलों में लॉटरी इसलिए निकाली गई क्योंकि मानकों(दूरी, भाई-बहन, पूर्व छात्र) में एक जैसे अंक पाने वाले बच्चों की संख्या अधिक है और सीटें कम हैं। ऐसे में स्कूलों ने लॉटरी निकाल कर दाखिला लिया है।  

वहीं कुछ स्कूलों ने बृहस्पतिवार को लॉटरी के रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए। रिजल्ट को देखें तो सबसे अधिक अंक बच्चों को पूर्व छात्र व दूरी मानक केलिए ही मिले हैं। इन्हीं अंकों को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या भी अधिक है। दाखिला विशेषज्ञों की सलाह है कि अभिभावक दाखिला लेते समय अच्छे स्कूल के साथ-साथ घर से स्कूल की दूरी को भी प्राथमिकता दें। सबसे नजदीक जिस स्कूल में मौका मिले वहां दाखिला ले लेना चाहिए। 

21 फरवरी को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी होगी। बीते कुछ सालों में देखने में आया कि कई स्कूलों में मार्च के अंत तक सीटें बची रहने के कारण दाखिला चलता रहता है। अभिभावकों को पहली दूसरी सूची में दाखिले लेने के बाद ऐसे मौके पर भी नजर बनाई रखनी चाहिए। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम प्रमुख सुमित वोहरा कहते हैं कि पहली सूची में यदि किसी अभिभावक के बच्चे का नाम ना आए तो उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। उन्हें दूसरी सूची में दाखिला मिल सकता है। अभिभावकों को दूसरी सूची का इंतजार करना चाहिए। 

ध्यान देने योग्य बातें

-सभी दस्तावेज जैसे अभिभावक के नाम का राशन कॉर्ड, बच्चे व अभिभावक के नाम का डोमोसाइल प्रमाणपत्र, अभिभावक का वोटर आई-कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल व बच्चे के नाम का पासपोर्ट जरूर रखें। इनकी फोटो कॉपी के साथ-साथ मूल प्रमाणपत्र भी लेकर जाएं। 

-मूल जन्म प्रमाणपत्र की एक से अधिक कॉपी अपने साथ रखें।

-फीस भुगतान करने के पश्चात उसकी रसीद अवश्य लें। 

-बच्चे व माता-पिता की अतिरिक्त फोटो अवश्य लें और बच्चों का वैक्सीनेशन कार्ड लेकर जाएं। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks