Olive Oil Benefits: जैतून के तेल से बना खाना किस तरह से सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें


Olive Oil Benefits: आजकल की बिजी लाइफ स्टाइल में ज्यादातर लोग अपनी डाइट (Diet) को हेल्दी बनाने के लिए कई कोशिशें करते हैं. ऑर्गेनिक सब्जियों के सेवन से लेकर न्यूट्रिएंट्स रिच फूड तक सभी का खास ख्याल रखते हैं. यहां तक की खाना बनाने के लिए तेल का चुनाव भी काफी सोच समझ कर करते हैं. इसी कड़ी में एक नाम ऑलिव ऑयल का भी शामिल है, जिसे आम भाषा में जैतून का तेल (olive oil) कहा जाता है. खाने में जैतून के तेल का इस्तेमाल करके आप अपनी डाइट को पोषण (Nutrition) से भरपूर बनाने के साथ-साथ खुद को भी सेहतमंद बना सकते हैं.

दरअसल जैतून का तेल विटामिन ई, विटामिन के, आयरन, ओमेगा 3, फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. जो न सिर्फ त्वचा में निखार लाता है बल्कि दिल को दुरुस्त रखने के साथ इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करता है. आइए हम आपको बताते हैं जैतून के तेल से होने वाले कुछ अद्भुत फायदों के बारे में.

इम्यूनिटी मजबूत करता है 

जैतून के तेल का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है. जो कि सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे सीजनल इन्फेक्शन से दूर रहने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Buransh Benefits: सेहत का खजाना है बुरांश, इन अनोखे फायदों को जानकर रह जाएंगे हैरान

वजन कम करने में मददगार

जैतून के तेल से बना खाना हेल्दी होने के अलावा मोटापा कम करने में भी काफी मददगार हो सकता है. यह शरीर में फैट की मात्रा को कम करता है. जिससे वजन खुद-ब-खुद कम होने लगता है.

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है जैतून का तेल

जैतून का तेल शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करने में भी मददगार है. जैतून के तेल में बने खाने का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रण में रहता है.

डायबिटीज में राहत दे

डायबिटीज यानी मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें खान-पान का खास ख्याल रखना पड़ता है. वहीं जैतून का तेल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसीलिए डॉक्टर्स भी डायबिटीज में जैतून के तेल का सेवन करने की सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें: Fennel For Weight Loss: आसानी से कम नहीं हो रहा है वजन तो इन तरीकों से करें सौंफ का सेवन, जल्द दिखेगा असर

हड्डियों के दर्द से मिलेगी राहत

अकसर बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों और जोड़ों में दर्द आम बात हो जाती है. ऐसे में जैतून का तेल आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. जैतून के तेल को अपनी डाइट में शामिल करके आप शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी कर सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Health, Health benefit, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks