Online Fraud: अगर एक पैसा अकाउंट में और होता, तो ठग ले उड़ता 10 हजार रुपये, जानिए क्या है मामला


अमर उजाला ब्यूरो, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 10 Jun 2022 07:03 AM IST

ख़बर सुनें

अकाउंट में एक पैसा कम होने से अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट में एक व्यक्ति दस हजार की ऑनलाइन ठगी से बच गया। उसके बैंक अकाउंट में 9999.99 रुपये थे। जबकि ठग ने पीड़ित के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 10,000 रुपये का भुगतान करने का प्रयास किया था।  पीड़ित ने इसकी जानकारी साइबर सेल में दी है।

ग्रेटर नोएडा के डेरीन गांव निवासी सुनील का सेक्टर अल्फा वन के कॉमर्शियल बेल्ट में कार्यालय है। उन्होंने 2 जून को अपने परिचित को ऑनलाइन भुगतान कर तीन बार में 22000 रुपये भेजे थे। अकाउंट नंबर गलत होने के कारण पैसे किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में पहुंच गए। बृहस्पतिवार को अकाउंट की जांच करने के दौरान उनको इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने बैंक को सूचना दी। वहां से मदद नहीं मिलने पर उन्होंने ट्विटर पर बैंक से इसकी शिकायत की। उनके ट्वीट करने के तुरंत बाद ठग सक्रिय हो गए। 

सुनील ने बताया कि उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने पैसा वापस कराने का दावा किया। उसने मोबाइल में एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे थे तभी किसी साथी ने उन्हें सचेत कर दिया। हालांकि तब तक साइबर जालसाज ने उनके खाते से पहले 22000 का भुगतान करने का प्रयास किया। जो सफल नहीं हो सका। उसके बाद ठग ने दो बार 10000 के भुगतान का प्रयास किया, लेकिन अकाउंट में 9999.99 रुपये होने की वजह से पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। दो बार प्रयास होने पर सुनील सचेत हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।

विस्तार

अकाउंट में एक पैसा कम होने से अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट में एक व्यक्ति दस हजार की ऑनलाइन ठगी से बच गया। उसके बैंक अकाउंट में 9999.99 रुपये थे। जबकि ठग ने पीड़ित के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 10,000 रुपये का भुगतान करने का प्रयास किया था।  पीड़ित ने इसकी जानकारी साइबर सेल में दी है।

ग्रेटर नोएडा के डेरीन गांव निवासी सुनील का सेक्टर अल्फा वन के कॉमर्शियल बेल्ट में कार्यालय है। उन्होंने 2 जून को अपने परिचित को ऑनलाइन भुगतान कर तीन बार में 22000 रुपये भेजे थे। अकाउंट नंबर गलत होने के कारण पैसे किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में पहुंच गए। बृहस्पतिवार को अकाउंट की जांच करने के दौरान उनको इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने बैंक को सूचना दी। वहां से मदद नहीं मिलने पर उन्होंने ट्विटर पर बैंक से इसकी शिकायत की। उनके ट्वीट करने के तुरंत बाद ठग सक्रिय हो गए। 

सुनील ने बताया कि उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने पैसा वापस कराने का दावा किया। उसने मोबाइल में एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे थे तभी किसी साथी ने उन्हें सचेत कर दिया। हालांकि तब तक साइबर जालसाज ने उनके खाते से पहले 22000 का भुगतान करने का प्रयास किया। जो सफल नहीं हो सका। उसके बाद ठग ने दो बार 10000 के भुगतान का प्रयास किया, लेकिन अकाउंट में 9999.99 रुपये होने की वजह से पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। दो बार प्रयास होने पर सुनील सचेत हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks