ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ Oppo Reno 6 Lite लॉन्‍च


Oppo ने उसके नए स्‍मार्टफोन Oppo Reno 6 Lite को लॉन्च किया है। कंपनी ने सबसे पहले मई 2021 में Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro को चीन में लॉन्च किया था, जबकि Oppo Reno 6 Lite को मेक्सिको में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में Reno 6 सीरीज में दिया गया ‘रेनो ग्लो’ डिजाइन ऑफर किया गया है। यह स्मार्टफोन ‘क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662′ प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट है। Oppo Reno 6 Lite, एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड ColorOS 11 पर चलता है।
 

Oppo Reno 6 Lite के दाम और उपलब्‍धता

Oppo Reno 6 Lite की कीमत 8,799 MXN (लगभग 32,200 रुपये) तय की गई है। इस फोन को टेलिकॉम  ऑपरेटर्स, रिटेल वेबसाइटों के साथ ही एमेजॉन मैक्सिको पर लिस्‍ट किया गया है। यह डिवाइस, ब्लैक और रेनबो सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने भारत समेत बाकी रीजन में इस स्‍मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना के बारे में नहीं बताया है। 
 

Oppo Reno 6 Lite के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Oppo Reno 6 Lite एंड्रॉयड 11 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की ColorOS की लेयर है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB LPDDR4X रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज का सपोर्ट है। Oppo Reno 6 Lite में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,040 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। डिस्‍प्‍ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसकी पीक ब्राइटनैस 800 निट्स की है। 

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा पोट्रेट और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2-2 मेगापिक्‍सल के सेंसर दिए गए हैं। Oppo Reno 6 Lite में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ओपो के अनुसार, प्राइमरी कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों ही 1080p में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें SuperVOOC चार्जिंग तकनीक का इस्‍तेमाल करके USB टाइप-C पोर्ट पर 33W की फास्ट चार्जिंग ऑफर की गई है। Oppo Reno 6 Lite इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। स्मार्टफोन में जीपीएस/ ए-जीपीएस सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 की कनेक्टिविटी है। फोन का वजन लगभग 175 ग्राम है।

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks