संसद: तेल कंपनियों को नहीं बताते कि दाम बढ़ाओ या कम करो’, चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत न बढ़ने पर बोले केंद्रीय मंत्री


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 03 Feb 2022 08:22 PM IST

सार

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पुरी ने कहा कि पिछले सात सालों यानी 2014 से 2021 के बीच तेल के दाम 30 फीसदी तक ऊपर जा चुके हैं। हालांकि, तेल की इस बढ़ती कीमत से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। 

हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें न बढ़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में जवाब दिया। मंत्री ने कहा कि सरकार तेल कंपनियों को नहीं बताती कि उन्हें पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने हैं या कम करने हैं। 

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पुरी ने कहा कि पिछले सात सालों यानी 2014 से 2021 के बीच तेल के दाम 30 फीसदी तक ऊपर जा चुके हैं। हालांकि, तेल की इस बढ़ती कीमत से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। गौरतलब है कि केंद्र में 2014 से ही एनडीए की सरकार है। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks