भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट चाहते हैं PCB अध्यक्ष, बोले-राजनीति किनारे रखो…खेल प्रेमी क्यों भुगतें


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रमुख रमीज राजा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होते देखना चाहते हैं. वह दोनों देशों के बीच क्रिकेट शुरू करने को लेकर आवाज उठा चुके हैं. इमरान खान ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने विश्वसनीय रमीज राजा के हाथ में बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी. पीसीबी अध्यक्ष के रूप में रमीज का कार्यकाल अब तक शानदार रहा है. उनके बोर्ड प्रमुख रहते पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में भारत को हराया. पीएसएल का सफल आयोजन हुआ. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई. इन सफल आयोजनों के बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा भारत-पाकिस्तान के बीच बीच क्रिकेट मैच होते देखना चाहते हैं. उनका कहना है राजनीति को खेल से दूर रखना चाहिए.

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट आयोजन कराना चाहते हैं. उनकी योजना के मुताबिक टूर्नामेंट की मेजबानी रोटेशन पॉलिसी के तहत प्रत्येक देश हर साल करेगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा के इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. जबकि भारत और इंग्लैंड की प्रतिक्रिया का उन्हें इंतजार है.

रमीज राजा को उम्मीद है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से साथ सकारात्मक बातचीत करेंगे. लगभग एक दशक बीत गया है पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक संबंधों में तल्खी के चलते दिवपक्षीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हुआ. राजा का मानना है जब क्रिकेट की बात आती है तो राजनीतिक मुद्दे पीछे छूट सकते हैं.

राजनीति को किनारे रखना चाहिए
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “जब भी मैं भारत और पाकिस्तान के बारे में बात करता हूं, यह हमेशा क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नहीं होती है. लेकिन यह क्रिकेटर है जो बाहर आता है और एक क्रिकेटर के रूप में मैं कहूंगा कि राजनीति को खेल से अलग रखा जा सकता है. क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के मैचों का आनंद क्यों नहीं लेना चाहिए?

उन्होंने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच दुनिया में अभी भी सबसे अच्छी प्रतिस्पर्धा क्यों है. चार देशों का टूर्नामेंट कराने का विचार उसी से उपजा है. हमें किसी तरह इसे पूरा करना होगा. अगर अब नहीं तो कब. उन्होंने कहा मौजूदा समय में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन पूर्व क्रिकेटर हैं.

Tags: BCCI, India, Pakistan, Pcb, Ramiz Raja, Sourav Ganguly

image Source

Enable Notifications OK No thanks