Pehchaan The Unscripted Show: होस्ट बने महेश भट्ट, रियल लाइफ हीरोज की दिखाएंगे दिलचस्प कहानियां


एक से बढ़कर एक फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) इस बार होस्ट बनने जा रहे हैं। अब महेश भट्ट दर्शकों के सामने असल ज़िंदगी के हीरो की कहानी को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं। पहली बार होस्ट के अवतार में वह अपने नए शो को लेकर रहे हैं जिसका नाम है ‘पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो’ (Pehchaan The Unscripted Show)। इस शो में वह रियल लाइफ हीरोज़ की कहानी को बयां करेंगे जिनके बारे में अभी तक दर्शक अंजान रहे हैं।

क्या है पहचान – द अनस्क्रिप्टेड शो
‘पहचान – द अनस्क्रिप्टेड शो’ 16 एपिसोड की एक ऐसी डॉक्यूड्रामा सीरीज़ होगी, जिसमें दुनिया भर के मशहूर सिख सुमदाय की दिलदार शख़्सियतों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया जाएगा। इस शो में डॉ. प्रभलीन सिंह, अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया, संत सीचेवाल, सोनी टीवी के सीईओ एन. पी. सिंह, सेवियर सिंह ओबेरॉय सर, राजू चड्ढा, शैंटी सिंह और अन्य नामी-गिरामी सिख शख़्सियतों की इंस्पायिरंग लाइफ को दिखाया जाएगा। इस शो का निर्देशन कमाल सुहरिता करेंगी और इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

क्यों है ये एक अनूठा शो

शो‌ के‌ मेकर्स ने‌ इस अनोखे शो के बारे‌ में बात करते हुए कहा, “हम चाहते थे कि कोरोना‌ काल के बाद हम दर्शकों के सामने‌ रियल लाइफ की स्टोरिज और उनके पीछे के असली नायकों को पेश करें। हम उम्मीद करते हैं हमारे इस शो की गिनती ना सिर्फ़ साल के‌ सबसे बड़े शो के तौर पर‌ होगी, बल्कि हमें इस बात का भी पूरा यकीन है कि हम एक ऐसा शो बनाने में भी कामयाब होंगे जिससे लोग प्रेरणा ले सकेंगे।”

होस्ट महेश भट्ट का क्या कहना है
‘पहचान: द अनस्क्रिप्टेड शो’ को होस्ट करने को लेकर होस्ट महेश भट्ट कहते हैं, “कोरोना काल में हुई बर्बादी के माहौल में लोग संशय और डर के वातावरण में जीने को मजबूर थे, मगर लोग उज्ज्वल भविष्य, रचनात्मकता और एक-दूसरे की देखभाल की भावना से भी लबरेज़ थे। मुझे इन भावनाओं का तब शिद्दत से एहसास हुआ जब मैंने‌ देखा कि देश और दुनिया भर के बहादुर सिखों ने‌ लोगों की मदद के लिए वो सब किया, जिसके बारे‌ में सोच भी नहीं पा रहा था। लग रहा था मानो ईश्वर भी हार मान चुका है. इस बुरे वक्त में देश के सभी संस्थान मानवता की मदद करने में नाकाम हो चुके थे। ऐसे में बहादुर सिखों ने हार नहीं मानी और इंसानियत की डोर पकड़कर ज़रूरतमंद लोगों की‌‌‌ मदद करने‌ में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

Jackky Bhagnani संग रिश्ते से लेकर बॉलिवुड में हीरोइनों की दोस्ती तक, Rakul Preet Singh ने किए कई खुलासेमहेश भट्ट आगे कहते हैं, “इंसानियत की सेवा में सबसे आगे खड़े सिख समुदाय की इन सभी शख़्सियतों की तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए मेरे ज़हन में चस्पां हो गयीं। ऐसे में मैंने 500 सालों से मानवता की सेवा में जुटे सिख समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले इन विनम्र, वीर और दिलदार सिखों से संवाद स्थापित करने और उन्हें पर्दे पर पेश करने के बारे में सोचा। ऐसा करने का मेरा मक़सद है कि लोग सिख‌ समुदाय की सेवा करने‌‌ की भावना के साथ-साथ उनकी उदारता के इतिहास से भी परिचित हो सकें। इन्हें हम 21वीं सदी के योद्धा के तौर पर पुकार सकते हैं जिन्हें उदारता और सेवा की भावना अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त हुई है.”

image Source

Enable Notifications OK No thanks