Photos: पंचतत्‍व में विलीन हुए एक्‍टर दीपेश भान, बीवी और बच्‍चे को बिलखता छोड़ गया टीवी का ‘मलखान’


‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। अचानक मौत की खबर ने हर किसी को सुन्न कर दिया। सबको हंसाने वाले दीपेश भान सबको रुलाकर चले गए। शनिवार शाम 7 बजे मुंबई के मीरा रोड स्थित नवशा रुपा बाबर मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। एक्टर के अंतिम संस्कार से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक्टर को नम आंखों से सभी ने अंतिम विदाई थी। दीपेश भान के अंतिम दर्शन करने उनका परिवार और टीवी एक्टर आमिर अली और विभूति तिवारी उर्फ आसिफ शेख समेत कई इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए। बता दें शनिवार को वह शूटिंग पर जाने से पहले क्रिकेट खेलने पहुंचे थे और यहां वह गिर पड़े थे। इसके बाद कहा गया कि उनकी नाक से खून बहने लगा और फिर जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

Deepesh Bhan Death

दीपेश भान का अंतिम संस्कार


दीपेश भान के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। सालभार के बेटे को छोड़ हमेशा हमेशा के लिए दीपेश पंचतत्व में विलीन हो गए। किसी ने मायूस आंखों से ‘मलखान सिंह’ को विदाई थी तो कोई खुद को संभाले नहीं पा रहे थे।

पिता को ढूंढती बेटे की निगाहें

Deepesh Bhan Death

पिता को ढूंढती बेटे की निगाहें

साल 2015 से ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान खान का किरदार निभा रहे दीपेश शनिवार सुबह एकदम सही सलामत थे। किसे पता था ये उनका आखिरी दिन था। वह रोज की तरह अपना दिन परिवार, दोस्तों और शूटिंग पर बिता रहे थे। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हो गया कि सबकुछ खत्म हो गया।

पत्नी खो बैठी सुध-बुध

4.

खो बैठी सुध-बुध

‘तिवारी जी’ का रोल निभा रहे रोहिताश गौर ने दीपेश के आखिरी लम्हों के बारे में बताया कि 23 जुलाई को शूटिंग का शेड्यूल कुछ देर से था और इसीलिए वह सुबह क्रिकेट खेलने गए थे। वह फिटनेस के काफी शौकिन थे और खुद को एकदम फिट रखते थे।

टीवी एक्टर आमिर अली ने भी किए अंतिम दर्शन

Deepesh Bhan Death

आमिर अली भी पहुंचे

दीपेश सुबह जिम गए और फिर क्रिकेट खेलने पहुंचे। यहां खेलने के दौरान ही वह अचानक से नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

रोता बिलखता दिखा परिवार

Deepesh Bhan Death

टूट गया परिवार

दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत की खबर सुन हर कोई सुन्न पड़ गया। कोई शॉक्ड तो कोई स्तब्ध रह गया।

दीपेश के को-स्टार विभूति तिवारी उर्फ आसिफ शेख

Deepesh

विभूति तिवारी उर्फ आसिफ शेख

एक्टर के निधन पर बात करते हुए उनकी को-स्टार शुभांगी (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) ने बताया कि वह भी दीपेश वाली ब्लिडंग में रहती हैं और पहले कहा गया कि उनकी मौत हार्ट फेल होने की वजह से हुई लेकिन फिर सूचना आई कि ब्रेन हेमरेज की वजह से वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

दिव्य दृष्टि एक्टर अधविक महाजन

deepesh bhan

अधविक महाजन

दीपेश भान ने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और फिर NSD चले गए। एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद वह साल 2005 में मुंबई आए और फिर करियर की शुरुआत की।

8.

अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे परिवार, दोस्त और स्टार्स

दीपेश भान ने साल 2019 में शादी की थी। पिछले साल जनवरी में वह बेटे के बिता बने थे। एक्टर ने पिछले नवंबर में ही अपनी मां को खो दिया था।

image Source

Enable Notifications OK No thanks