पायलट फेडरेशन ने अजय देवगन और ‘रनवे 34’ को दिया बड़ा झटका, कहा- सच्‍चाई से कोसों दूर हैं ये फिल्‍म


बॉलिवुड ऐक्‍टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी फिल्‍म ‘रनवे 34’ (Runway 34) को फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने बड़ा झटका दिया है। फिल्‍म में यह दावा किया गया है कि यह असल घटनाओं पर आधारित है। लेकिन फेडरेशन का कहना है कि फिल्‍म पूरी तरह से काल्‍पनिक कहानी पर आधारित है। बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म का हाल पहले से बुरा है। चार दिनों में ‘रनवे 34’ ने सिर्फ 15.35 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्‍म को लेकर दावा किया गया है कि यह 2015 में दोहा से कोच्‍च‍ि आ रही फ्लाइट के क्रैश लैंडिंग की असली कहानी पर आधारित है। मौसम खराब होने और विजिबिलिटी लो होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इसमें कई यात्रियों की मौत हो गई थी। लेकिन पायलट फेडरेशन (Fedration of Indian Pilots) का कहना है कि फिल्‍म में जो दिखाया गया है, वह सच्‍चाई से कोसों दूर है।

पायलट फेडरेशन के सेक्रेटरी कैप्‍टन सीएस रंधावा ने मंगलवार को इस बाबत एक बयान जारी कर ‘रनवे 34’ की निंदा की है। अपने बयान में कैप्‍टन रंधावा ने कहा, ‘फिल्‍म में पायलट्स के प्रोफेशन को जिस तरह से दिखाया गया है, वह सच्‍चाई से कोसों दूर है। जिस तरह से फिल्‍म में दिखाया है, वह विमान में सफर करने वाले यात्रियों के मन में कई तरह के भ्रामक संदेह पैदा कर सकता है।’

‘रनवे 34’ में किए गए दावे गलत हैं: फेडरेशन
कैप्‍टन रंधावा आगे कहते हैं, ‘हम सभी मनोरंजन के लिहाज से फिल्म डायरेक्‍टर के आर्टिस्‍ट‍िक लाइसेंस की सराहना करते हैं और इसका आनंद लेते हैं। लेकिन एक रोमांचक कहानी के नाम पर एयरलाइन पायलट्स के बीच जिस तरह से इसमें प्रोफेशनलिज्‍म दिखाया गया है और इसके होने का दावा किया गया है, यह सही नहीं माना जाना चाहिए। पायलट्स हर दिन हजारों फ्लाइट्स में जिम्मेदारी और पूरी सुरक्षा के साथ यात्र‍ियों को लेकर उड़ान भरते हैं।’

ईद पर Runway 34 रिलीज नहीं करना चाहते थे Ajay Devgn, डेट फिक्स होने के बाद Salman Khan को करना पड़ा था फोन!
‘मादक पदार्थों पर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’
एफआईपी ने अपने बयान में कहा है कि फेडरेशन फिल्‍म के इस दावे को खारिज करता है कि यह सच्‍ची घटना पर आधारित है। इस बात पर जोर देते हुए बयान में कहा गया है, ‘यह बात हम फिर से कह रहे हैं कि फिल्म में जो किरदार है, वह हमारे पेशे का सही और सच्‍चे तरीके से प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हमारी इंडस्‍ट्री में मादक पदार्थों को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। हमारे पायलट अपनी कंपनियों, एविएशन रेगुलरेटरी और जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रोफेशनलिज्‍म के के सबसे ऊंचे मानकों का पालन करते हैं।’

फिल्म का टाइटल MayDay से बदलकर क्यों रखा गया Runway 34? डायरेक्टर Ajay Devgn ने बताई वजह
Ajay Devgn vs Kiccha Sudeep: देश की सिर्फ एक भाषा है- Sonu Sood ने हिंदी पर मचे बवाल को लेकर अजय देवगन-किच्चा सुदीप को दी नसीहत
‘फिल्‍म किस रियलिटी की बात कर रही है, नहीं जानते’
अजय देवगन, अमिताभ बच्‍चन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘रनवे 34’ इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पायलट फेडरेशन ने कहा कि फिल्म जो दिखा रही है और जिस रियलिटी की बात कर रही है, उसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। देशभर में आठ हजार से अधिक पायलट हैं जो जवाबदेही, ट्रेनिंग और प्रोफेशनलिज्‍म के उच्चतम संभव मानकों को अपनाते हैं। किसी भी इंडस्‍ट्री में शायद ही कभी यह देखा जाता है। किसी भी पायलट के ऊपर दुनिया भर में लाखों यात्रियों और महंगे उपकरणों की जिम्‍मेदारी होती है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks