PM Kisan Yojna : कब आएंगे 12वीं किस्‍त के पैसे, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात, जल्‍द चेक करें स्‍टेटस


नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना यानी पीएम किसान (PM Kisan) योजना की 12वीं किस्‍त का इंतजार करने वाले करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट के बाद जल्‍द आपके खाते में 12वीं किस्‍त के पैसे आ सकते हैं.

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और अभी तक सरकार योजना के तहत किसानों के खाते में 11 किस्‍त भेज चुकी है. जिन किसानों की केवाईसी अपडेट है, उन्‍हीं को यह पैदा दिया जा रहा है और केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बीत चुकी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि जल्‍द ही सरकार 12वीं किस्‍त का पैसा भी खाते में भेज देगी.

क्‍या ट्वीट किया पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की सफलता को लेकर कई बार बयान दिया है. इस उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, हमारे किसानभाई-बहनों पर देश को गर्व है. ये जितना सशक्‍त होंगे, हमारा देश भी उतना ही समृद्ध होगा. मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्‍मान निधि और खेती से जुड़ी अन्‍य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं.

Tags: Business news in hindi, Modi government, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi Yojana

image Source

Enable Notifications OK No thanks