भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से IPL की कमाई को सही ठहराएंगे? पोलार्ड ने दिया यह जवाब


कोलकाता. वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में मोटी कमाई हुई है. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने हालांकि कहा कि नीलामी खत्म हो गई है और अब समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देने का है क्योंकि उनकी टीम भारत से टी20 सीरीज जीतना चाहती है.

आईपीएल नीलामी में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर अच्छी खासी बोली लगी. कुल 14 कैरेबियाई खिलाड़ियों को चुना गया जबकि कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने पहले ही ‘रिटेन’ कर रखा था. पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वह (आईपीएल नीलामी) खत्म हो चुकी है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समय है. जब आईपीएल होगा तो वे उस पर ध्यान देंगे लेकिन हमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान देना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.’

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को खराब फॉर्म में होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सबसे मोटी कीमत पर बिके.

पोलार्ड से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी मोटी कमाई को सही ठहराने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा. जब भी उन्हें अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.’

Tags: Cricket news, India vs west indies, IPL Mega Auction, Kieron Pollard

image Source

Enable Notifications OK No thanks