संजय लीला भंसाली के कर्जदार हैं रणवीर सिंह, कहा- उन्होंने मुझे तोड़ा और राख में बदल दिया


बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में उनकी सबसे यादगार फिल्मों की बात की जाए तो उनमें ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ का नाम जरूर लिया जाएगा। इन तीनों ही फिल्मों का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है। इस तरह रणवीर के करियर को ऊंचाई पर ले जाने में संजय का भी हाथ माना जाता है।
‘गहराइयां’ के बीच दीपिका का पुराना इंटरव्यू वायरल- मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ा, बेवकूफ थी जो दूसरा मौका दिया

हाल में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के रिलीज के मौके पर रणवीर सिंह ने बताया है कि कैसे उनका करियर बनाने में भंसाली का बड़ा हाथ है। गुरुवार को भंसाली के 59वें जन्मदिन पर रणवीर ने कहा, ‘मेरी जिंदगी में किसी भी अन्य व्यक्ति से अलग मिस्टर भंसाली ने मेरा करियर बनाने में मदद की है। मैं एक खास तरीके से ऐक्टिंग करता था और सोचता था कि मुझे सबकुछ पता है। लेकिन भंसाली ने मुझे फिर से गढ़ा है। उन्होंने मुझे तोड़ा और राख में बदल दिया ताकि मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर फिर से तैयार हो सकूं जैसाकि मैं आज हूं। मैं जिंदगीभर इसके लिए भंसाली का कर्जदार रहूंगा।’
दीपिका पादुकोण संग ‘गहराइयों में डूबे’ रणवीर सिंह, रोमांटिक तस्वीर संग लिखा- बेबी तुम बेस्‍ट हो
भंसाली की फिल्मों में निभाए अपने किरदारों पर बात करते हुए रणवीर ने कहा, ‘वह सही मायने में किसी आर्टिस्ट की पूरी क्षमता बढ़ा देते हैं। मेरी रेंज और ऐक्टिंग के प्रति मेरी समझ को पूरा बदल दिया गया। मेरी कला को संवारने के लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। एक डायरेक्टर के तौर पर उनके पास सीन और किरदारों को लेकर बहुत अलग आइडिया होते हैं।’
Ranveer Singh ने Deepika Padukone की Gehraiyaan का किया Review, बताया कैसी है फिल्‍म
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह पिछली बार कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ और यशराज की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ भी काम कर रहे हैं।

ranveer

रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली

image Source

Enable Notifications OK No thanks