रवींद्र जडेजा को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी पर आ रहा मजा, कप्तान रोहित शर्मा को बोले- थैंक्स


धर्मशाला. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SL T20I Series) में इसका पूरा लुत्फ भी उठा रहे हैं. उन्होंंने इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को धन्यवाद दिया और आभार जताया है. जडेजा ने रोहित का उन पर भरोसा दिखाने और ऊपरी क्रम में भेजने के लिए आभार व्यक्त किया है. घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए जिससे भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली.

33 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘हां, मैं 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठा रहा हूं. इससे मुझे समय मिल जाता है और मैं परिस्थितियों के अनुसार अपनी पारी को आगे बढ़ा सकता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं रोहित शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया कि मैं इस क्रम में बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम के लिए रन बना सकता हूं.’

इसे भी देखें, रोहित शर्मा ने किसे दिया कॉफी पीने का ऑफर? VIDEO में कैद हुई ‘हिटमैन’ की मस्ती

जडेजा ने कहा, ‘भविष्य में जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा, परिस्थितियों के अनुसार खेलूंगा और टीम को जीत दिलाने का प्रयास करूंगा.’ स्टार ऑलराउंडर जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो सीरीज में नहीं खेल पाए थे. गुरुवार को वापसी पर पहले टी20 मैच में जडेजा को चौथे नंबर पर भेजा गया जिसमें उन्होंने 4 गेंदों पर नाबाद 3 रन बनाए.

रोहित ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि वह पहले से बेहतर बल्लेबाजी कर रहे जडेजा से अधिक योगदान चाहते हैं. दूसरे मैच में जब जडेजा ने क्रीज पर कदम रखा तो भारत को 7 ओवर में 56 रन की दरकार थी. जडेजा ने तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने 17 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. जडेजा ने कहा, ‘मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त था. मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली. उम्मीद है कि मैं आगामी मैचों में भी यही प्रदर्शन जारी रखूंगा.’

Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Ravindra jadeja, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks