REET Answer Key 2022: जल्द जारी होगी रीट आंसर की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड..


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि यह प्रश्न पत्र रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए जारी किया गया है। प्रश्न पत्र के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही आंसर की (REET Answer Key 2022) भी जारी कर दी जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आंसर की चेक कर पाएंगे।

बोर्ड रीट के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आंसर की एक साथ ही जारी करेगी। जो भी उम्मीदवार अपनी आंसर की से असंतुष्ट होंगे वे आपत्ति दर्ज करा पाएंगे। आपत्ति दर्ज कराने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। पिछले आंकड़ों के अनुसार आंसर की जारी होने के कुछ ही दिनों के भीतर रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी।

REET Answer Key 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे आंसर की डाउनलोड

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
स्टेप 2 – उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर जाकर REET 2022 Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – क्लिक करने के बाद आंसर की आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 4 – अब नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी भी जरूर रख लें।

रीट (REET) राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य होते हैं। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए होता है वहीं पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks