Indian Economy के लिए राहत! दिसंबर में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रही 3.8 फीसदी


नई दिल्ली. देश की अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) के पटरी पर लौटने के मजबूत संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. दरअसल, देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज (Core Industries) के उत्पादन ने दिसंबर, 2021 में 3.8 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है. इससे पिछले साल के समान महीने में कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 0.4 फीसदी घटा था.

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कच्चे तेल और इस्पात को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के उत्पादन में समीक्षाधीन महीने में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर, 2021 में कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 3.4 फीसदी बढ़ा था.

ये भी पढ़ें- Rail Budget 2022: कई शहरों के लिए शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनें, इन 5 बातों की हो सकती है घोषणा

चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह अप्रैल-दिसंबर में आठ कोर इंडस्ट्रीज कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.8 फीसदी घटा था.

ये भी पढ़ें- Economic Survey 2022: अप्रैल-नवंबर 2021 में IPO की रही धूम, 75 कंपनियों ने पब्लिक इश्यू से जुटाए रिकॉर्ड ₹89,066 करोड़

इकोनॉमिक सर्वे पेश, FY23 में GDP ग्रोथ 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान
गौरतलब है कि बजट सेशन के पहले दिन सोमवार (31 जनवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट के माध्यम से वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के लिए आगे की रूपरेखा प्रस्तुत की. इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 9.2 फीसदी रहेगी. वहीं, अगले साल (वित्त वर्ष 2022-23) तरक्की का अनुमान 8-8.5 फीसदी रखा गया है.

Tags: Budget, Economic Survey, Economy

image Source

Enable Notifications OK No thanks