ऋषभ पंत ने टी20 सीरीज में बनाए 58 रन, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया बचाव, बताया-टीम का अभिन्न हिस्सा


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई 5 टी20 इंटनेशनल मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इस सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी नियुक्त किया गया था. पूरी श्रृंखला में वह बल्लेबाज के रूप में फ्लॉप रहे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह सिर्फ 58 रन बना पाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.45 का रहा. उनके इस प्रदर्शन पर कई दिग्गजों ने सवाल भी उठाए. लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत का बचाव किया है. मुख्य कोच ने पंत को भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बताया है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु में पांचवां टी20 मैच रद्द होने के बाद कहा, ‘टीम पंत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रामक भूमिका निभाने की उम्मीद कर रही है.’ हेड कोच के मुताबिक, ‘जब आप बीच के ओवरों में लोगों को थोड़ा और आक्रामक खेलने और गेम को आगे ले जाने के लिए कह रहे हैं तो कभी-कभी दो या तीन मैचों के आधार पर निर्णय लेना मुश्किल होता है.’

मुख्य कोच ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि पंत ने आईपीएल में अच्छा किया. हालांकि उनका औसत अच्छा नहीं था लेकिन स्ट्राइक रेट बेहतर था. वह इसे और ऊपर ले जाना चाहते थे. जैसा उन्होंने तीन साल पहले किया था. हमें उम्मीद है कि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंत से इस तरह के नंबर प्राप्त कर सकते हैं. उस प्रक्रिया में वह कुछ मैचों में गलत हो सकते हैं.’

यह भी पढ़ें

द्रविड़ संग ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के लिए रवाना, क्या चोटिल केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ेंगे?

टीम इंडिया ने क्या पिछले 8 महीने में 6 कप्तान बदलने की योजना बनाई थी? जानिए कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

टीम का अभिन्न हिस्सा
राहुल द्रविड़ के मुताबिक, ‘ऋषभ पंत हमारी बल्लेबाजी क्रम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं. हम जानते हैं कि उनके पास जो पावर है और वह क्या करते हैं. यह तथ्य है कि वह बाएं हाथ के हैं और मिडिल ओवरों में हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. बेशक व्यक्तिगत रूप से वह और रन बनाना चाहते थे. हमारे लिए वह निश्चित रूप से अगले कुछ महीनों के लिए हमारी योजनाओं का बहुत बड़ा हिस्सा हैं.’ कोच के मुताबिक, ‘ऋषभ पंत भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.’

Tags: Ind vs sa, Rahul Dravid, Rishabh Pant, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks