Rishabh Pant: ऋषभ पंत हुए धोखाधड़ी का शिकार, हरियाणा के क्रिकेटर ने करोड़ों रुपये का लगाया चूना


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 23 May 2022 09:02 PM IST

सार

ऋषभ पंत ने फ्रेंक मुलर वैनगार्ड याचिंग सीरीज की घड़ी खरीदने के लिए 36,25,120 रुपये दिए थे। इसके अलावा उन्होंने एक और घड़ी खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। पंत ने फिर रिचर्ड मिल की एक घड़ी के लिए 62,60,000 रुपये का भुगतान भी किया था।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
– फोटो : IPL/BCCI

ख़बर सुनें

विस्तार

भारत और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। उन्हें हरियाणा के एक क्रिकेटर ने करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। पंत को 1.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पंत को चूना लगाने वाले खिलाड़ी का नाम मृणांक सिंह है। पुलिस ने उसे एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी के साथ मिलकर मृणांक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

मृणांक पर एक अन्य मामला दर्ज है। उसने एक व्यापारी को कम कीमतों पर महंगी घड़ियां और मोबाइल फोन दिलाने के नाम पर ठगा था। पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया था। धोखाधड़ी के मामले में पंत के मैनेजर ने कहा है कि पिछले साल फरवरी माह में बाउंस चेक के जरिए उसने 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

ऋषभ पंत ने फ्रेंक मुलर वैनगार्ड याचिंग सीरीज की घड़ी खरीदने के लिए 36,25,120 रुपये दिए थे। इसके अलावा उन्होंने एक और घड़ी खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। पंत ने फिर रिचर्ड मिल की एक घड़ी के लिए 62,60,000 रुपये का भुगतान भी किया था।

मृणांक ने पंत और उनके मैनेजर सोलंकी से कहा था कि कि वह लग्जरी घड़ियों को सस्ती कीमतों पर खरीदकर उन्हें दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि मृणांक ने उन्हें धोखा दिया है। मृणांक लंबे समय से धोखाधड़ी करते आया है। उसने कई लोगों को चूना लगाया है। हाल ही में जुहू पुलिस ने एक व्यवसायी के साथ छह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मृणांक को गिरफ्तार किया था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks