रोहित शर्मा एंड कंपनी IPL के बाद अगले 6 महीने तक रहेगी बिजी, यहां देखें पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का फोकस अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने पर है. टीम इंडिया का अगले छह महीने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम (Indian Cricket Team Schedule) काफी व्यस्त है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज से इसकी शुरुआत हो रही है. अगले छह महीनों में भारतीय टीम एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कपऔर इंग्लैंड सहित आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देगी. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित विराट कोहली (Virat Kohli) और पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सरीखे सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के मद्देनजर आराम दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन वॉर्म अप मैच, 3 वनडे, 3 टी20 और पिछले साल स्थगित किया गया सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:मैनचेस्टर में विवियन रिचर्ड्स का तूफान, जिसने भी देखा, बस यही कहा- वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी

IPL के बाद अब टीम इंडिया 5 जून से T20 सीरीज की करेगी तैयारी, 2 जून को भारत आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

स्टार खिलाड़ियों के बगैर आयरलैंड से भिड़ेगा भारत 

इसके बाद भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियो के बगैर आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच डबलिन में खेलेगी. इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जाएंगे. इस दौरान राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में सीनियर टीम के साथ बतौर हेड कोच बने रहेंगे. आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज प्रस्तावित है. हालांकि इस सीरीज के लिए अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. इस सीरीज के शुरू होने की संभावना जुलाई के आखिर में है. इसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2022 तक का शेड्यूल : –

भारत बनाम साउथ अफ्रीका – जून (5 टी20)
भारत का आयरलैंड दौरा- जून (2 टी20 )
भारत का इंग्लैंड दौरा- जून/जुलाई (1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20)
भारत का वेस्टइंडीज दौरा- जुलाई/अगस्त (3 वनडे, 5 टी20)
भारत का श्रीलंका दौरा- अगस्त (2 टी20)
एशिया कप 2022- अगस्त/सितंबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- सितंबर (3 टी20)
टी20 वर्ल्ड कप 2022- अक्टूबर/नवंबर

टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया 

वेस्टइंडीज दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया छह टीमों के एशिया कप से पहले पड़ोसी देश श्रीलंका से 2 टी20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम एशिया कप में कम से कम 5 टी20 मैच खेलेगी. एशिया कप से लौटने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 3 टी20 मैच सितंबर में खेलेगी.

Tags: Asia cup, Ind vs sa, India cricket team, India vs South Africa, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks