RRB NTPC Answer Key: आज जारी होगी सीबीटी 2 के लिए आंसर-की, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड


रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की आंसर-की (RRB NTPC Answer Key) ज जारी कर दी जाएगी। लिखित परीक्षा की आंसर-की आज शाम 4.30 बजे जारी की जाएगी। उम्मीदवार जो सीबीटी 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आंसर-की (RRB NTPC CBT 2 Answer Key) को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति विंडो 27 जून, 2022 को 23.55 बजे तक ओपन रहेगी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 50/- रुपये (प्लस बैंक फीस) प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस जमा करनी होगी।

यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वेलिड आपत्तियों के लिए भुगतान किया गया शुल्क उम्मीदवार को लागू बैंक शुल्क की कटौती के बाद वापस कर दिया जाएगा। रिफंड उस खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है। भुगतान डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

नोटिस के मुताबिक दूसरे स्टेज की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 जून से 17 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी।उम्मीदवारों की सुविधा के लिए मंत्रालय ने देश भर में 65 स्पेशल ट्रेन चलाई थी। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि और समय से पहले आपत्तियां उठाने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

RRB NTPC CBT 2 Answer Key पर ऐसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
स्टेप 4: आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks