RRB NTPC Salary: यहां जानें आरआरबी एनटीपीसी के किस पद पर मिलती है कितनी सैलरी


रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी (RRB NTPC) के लिए 20 गुना उम्मीदवारों को सेलेक्ट करने की मांग को मान लिया है। इस बार 20 गुना यूनीक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एक कमिटी का गठन किया था जिसने उम्मीदवारों की शिकायतों पर एक रिपोर्ट तैयार कर रेल मंत्रालय को सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक जिन अब यूनीक उम्मीदवारों को चुना जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों को पहले ही योग्य घोषित किया जा चुका है, वे योग्य बने रहेंगे। आरआरबी जल्द ही अडिशनल रिजल्ट (RRB NTPC Result) जारी करेगा। उम्मीदवारों की लिस्ट को हर लेवल पर जारी किया जाएगा। हर पे स्केल पर अलग सीबीटी-2 परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा।

सभी वेतन स्तरों के संशोधित परिणाम अप्रैल, 2022 के पहले सप्ताह तक जारी किए जाएंगे। पे लेवल 6 के लिए सीबीटी-2 मई, 2022 में आयोजित किया जाएगा। जबकि बाकी पे लेवल का सीबीटी-2 एग्जाम कुछ समय बाद आयोजित किया जाएगा। आइये जानते हैं कि आरआरबी एनटीपीसी में किस पद पर कितनी सैलरी मिलती है..

7वें वेतन आयोग के अनुसार किस पद पर कितना इनीशियल पे (RRB NTPC Salary)

  • स्टेशन मास्टर – 35,400 रुपये इनीशियल पे
  • कॉमर्शियल अप्रेंटिस – 35,400 रुपये इनीशियल पे
  • सीनयिर टाइम कीपर – 29,200 रुपये इनीशियल पे
  • जूनयिर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 29,200 रुपये इनीशियल पे
  • सीनयिर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 29,200 रुपये इनीशियल पे
  • सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 29,200 रुपये इनीशियल पे
  • गुड्स गार्ड – 29,200 रुपये इनीशियल पे
  • ट्रैफिक असिस्टेंट – 25,500 रुपये इनीशियल पे
  • कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 21,700 रुपये इनीशियल पे
  • ट्रेन्स क्लर्क – 19,900 रुपये इनीशियल पे
  • जूनियर टाइम कीपर – 19,900 रुपये इनीशियल पे
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19,900 रुपये इनीशियल पे
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19,900 रुपये इनीशियल पे

इनीशियल पे के अलावा सभी पदों पर अभ्यर्थियों को क्षेत्रों के अनुसार, हाउस रेंट (HRA), महंगाई भत्ता (DA), परिवहन भत्ता (TA), पेंशन स्कीम, मेडिकल व अन्य भत्तों का लाभ दिया जाता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks