RRB NTPC CBT-2 Exam : यूपी, ब‍िहार के इन खास शहरों से अभ्‍यर्थ‍ियों के ल‍िए चलेंगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल


नई द‍िल्‍ली. RRB NTPC CBT-2 Exam : आरआरबी एनटीपीसी लेवल-5, 3 और 2 के सीबीटी-2 की परीक्षाएं आगामी 12 जून 2022 से शुरू हो रही हैं. रेलवे ने अभ्यर्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अलग-अलग रेल रूट पर परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस द‍िशा में आर.आर.बी. परीक्षा (RRB Exam 2022) में सम्मिलित होने वाले अभ्‍यर्थियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) और उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से चार जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें (Exam Special Trains) संचाल‍ित की जाएंगी.

उत्‍तर रेलवे की ओर से जहां पहले ही द‍िल्‍ली सफदरजंग-भोपाल, दिल्‍ली जं.-बान्‍द्रा टर्मिनस, दिल्‍ली जं.- जम्‍मूतवी तथा दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-भगत की कोठी के बीच दोनों द‍िशाओं में परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान क‍िया जा चुका है. वहीं अब उत्‍तर रेलवे ने ब‍िहार और उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से भी कई परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.

RRB NTPC CBT-2 Exam : रेलवे की अभ्यर्थ‍ियों को सौगात, इन राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए चलेंगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें

इसके बाद अब द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, पंजाब, जम्‍मू, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, गुजरात और महाराष्‍ट्र राज्‍यों से आने जाने वाले अभ्‍यर्थ‍ियों को रेल आवागमन का बड़ा साधन उपलब्‍ध हो सकेगा. उत्‍तर रेलवे की ओर से ने न‍िम्‍नानुसार परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनों को संचाल‍ित क‍िया जाएगा:-

03257/03258 पटना-मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन
03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन दिनॉंक 10.06.2022 को पटना से सांय 04.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन दिनॉंक 16.06.2022 को मेरठ सिटी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले सांय 05.00 बजे पटना पहुँचेगी. शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के कोचों वाली 03257/03258 पटना-मेरठ सिटी-पटाना परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में आरा, बक्‍सर, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं., वाराण्‍सी, प्रतापगढ, लखनऊ, मुरादाबाद तथा हापुड़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

05203/05204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन
05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन दिनॉंक 11.06.2022,14.06.2022 तथा 15.06.2022 को बरौनी से सुबह 08.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे लखनऊ पहुँचेगी. वापसी दिशा में 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन दिनॉंक 12.06.2022,15.06.2022 तथा 16.06.2022 को लखनऊ रात्रि 08.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुँचेगी.

शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के ट्रेन वाली 05203/05204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान तथा गोरखपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने दिल्ली-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली व दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय के मध्य यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार पर‍िचाल‍ित होगी:-

1. ट्रेन संख्या 04004, दिल्ली- बान्द्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.06.22 को दिल्ली से 21.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.20 बजे आगमन व 03.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04003, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.06.22 को बान्द्रा टर्मिनस से 23.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 22.45 बजे आगमन व 22.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में रेवाडी, अलवर, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड, महेसाना, गांधीनगर कैपीटल, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत व बोईसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. ट्रेन संख्या 04007, दिल्ली सराय-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.06.22 को दिल्ली से 15.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.10 बजे आगमन व 20.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04008, भगत की कोठी (जोधपुर) -दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.06.22 को भगत की कोठी से 20.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.35 बजे प्रस्थान कर 08.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में रेवाडी, अलवर, जयपुर, फुलेरा, मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Northern Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks