Sassy Sunday: मिलिए आश्रम की ‘बबीता भाभी’ त्रिधा चौधरी से, इन तस्वीरों से मोहतरमा लगाती हैं आग


आश्रम फेम त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह जिस भी प्रोजेक्ट में नजर आती हैं वह छा जाती हैं। हर किरदार में वह जान फूंक देती हैं। बात ‘आश्रम’ की ‘बबीता’ हो या ‘दहलीज’ की ‘स्वाधीनता सिन्हा’, हर छोटे किरदार को भी वह खास बना देती हैं। आज नवभारत टाइम्स एंटरटेमेंट आपके लिए Sassy Sunday सीरीज में लाए हैं त्रिधा चौधरी (Aashram Fame Tridha Choudhury) की कहानी और उनकी तस्वीरें (Tridha Choudhury Photos)। जानिए कौन हैं त्रिधा चौधरी और प्रोफाइल (Tridha Choudhury Profile)?

ऐसे मिला फेम

Tridha choudhury 2


त्रिधा चौधरी को बंगाली और तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह ‘कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस 2011’ रह चुकी हैं। वह कई सीरियल, वेब शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें लोकप्रियता सबसे ज्यादा बॉबी देओल की ‘आश्रम’ वेब सीरीज से मिली जहां त्रिधा चौधरी ने अपने बोल्ड सीन्स से खूब कोहराम मचाया था।

कौन हैं त्रिधा चौधरी (Who is Tridha Choudhury)

Tridha choudhury 1


त्रिधा चौधरी का जन्म वेस्ट बंगाल में हुआ। वह कलकत्ता की रहना वाली हैं। उन्होंने एमपी बिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की। फिर उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। त्रिधा चौधरी को फेम टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजाइरेबल वुमन लिस्ट में शामिल हुई थीं।

त्रिधा चौधरी का डेब्यू (Tridha Choudhury Debut)

Tridha choudhury 3


त्रिधा चौधरी ने करियर की शुरुआत साल 2013 में Mishawr Rawhoshyo से की। इस फि्लम को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया। इसके बाद त्रिधा चौधरी ने टीवी की ओर रुख किया। वह स्टार प्लस के सीरियल दहलीज में दिखीं। लीड रोल में उन्होंने काम किया और उन्हें खूब प्यार मिला।

त्रिधा चौधरी की फिल्में और फिल्में

Tridha choudhury 4


वह ‘जोड़ी लव दिले न पराने’, ‘खाद’, ‘सूर्या vs सूर्या’, ‘मेरी क्रिसमस’, ‘खवाटो’, ‘Manasuku Nachindi’, ‘Shesh Theke Shuru’, ‘सात’, ‘चार्जशीट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं वेब सीरीज की बात करें तो वह ‘स्पॉटलाइट’, ‘दूल्हा वॉन्टेड’, ‘आश्रम’, ‘बैंडिट बैंडिट्स’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर फेमस

Tridha choudhury 6


त्रिधा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक से एक दिलकश तस्वीरें और वीडियो वह शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर त्रिधा 2.2 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks