Sawan Somwar 2022 Horoscope: दूसरा सावन सोमवार आज, मनोकामना की पूर्ति के लिए करें राशि के अनुसार करें अभिषेक


सावन का पवित्र महीना चल रहा और और आज यानी 25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार व्रत है।  इस दिन प्रदोष व्रत का भी शुभ संयोग बन रहा है। श्रावण माह में पड़ने वाले सोम प्रदोष की महत्ता बहुत अधिक होती है। शास्त्रों के अनुसार, प्रदोष व्रत भी भगवान शंकर को समर्पित माना गया है। इसके साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि के साथ धुव्र योग बन रहा है। इस योग में पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव व माता पार्वती के आशीर्वाद से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। यदि आप पूरे सावन शिवोपासना नहीं कर पा रहे हैं तो सोम प्रदोष के दिन भक्ति-भाव से जल,गंगाजल,बिल्वपत्र,धतूरा,दूध,पंचामृत,अक्षत आदि से पूजन कर और मुख से बम-बम की ध्वनि निकालने से भगवान आशुतोष शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। इनके अलावा इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार ये पूजा सामग्री भी शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए बेहद शुभ और फलदाई रहेगा।

मेष- जल में गुड़ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। बेलपत्र पर सफ़ेद चंदन से राम नाम लिखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें।

लाभ- मेष राशि के जातक सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव का अभिषेक ऐसे करने पर नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ होगा।

वृष- शिवलिंग पर दूध-दही से अभिषेक और हरश्रृंगार के फूलों की माला चढ़ाकर सफ़ेद चंदन से त्रिपुण्ड लगाएं।

लाभ-  संतान प्राप्ति करने की इच्छा पूरी होगी और घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होगा।

मिथुन- इस राशि वाले गन्ने के रस से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे तो विशेष लाभ मिलेगा। इसके अलावा भगवान शिव का शहद से रुद्राभिषेक करें।

लाभ- वैवाहिक जीवन सुखी पूर्वक बीतेगा। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा।

कर्क- इस दिन भगवान शिव को दूध,दही,घी,गंगाजल और मिश्री से अभिषेक करें।

लाभ- समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। चारो तरफ आपके काम की तारीफ होगी। आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा रहेगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks