शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के रवैये पर उठाया सवाल, जानिए पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा?


नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के एटीट्यूड को लेकर सवाल उठाए हैं. विराट काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. वैसे भी विराट कोहली के लिए साल 2021 मुश्किल भरा रहा. ये वह साल था जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर से बाहर हो गई. उसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ दी. इससे पहले वह टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देते उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था.

अफरीदी ने विराट के एटीट्यूड पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या कोहली अभी भी उसी प्रेरणा के साथ खेल रहे हैं जो शुरुआती वर्षों के दौरान की थी.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने यह भी पूछा, ‘क्या कोहली फिर से नंबर 1 बनना चाहेंगे? या उन्होंने जो हासिल किया है उसी से संतुष्ट हैं.’ समा टीवी से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘क्रिकेट में एटीट्यूड बहुत मायने रखता है. यह वही है जिस पर मैं सबसे ज्यादा बात करता हूं. आप क्रिकेट के प्रति एटीट्यूड रखते हैं या नहीं.’

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, ‘करियर के शुरुआत में विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे. क्या वह उसी प्रेरणा के साथ अब क्रिकेट खेल रहे हैं. यह एक बड़ा सवाल है.’ अफरीदी के मुताबिक ‘उनके पास क्लास है. लेकिन क्या वह फिर नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहेंगे. या वह सोचते हैं कि उन्होंने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है. बस अब आराम करो और टाइम पास करो.’

यह भी पढ़ें

वायकॉम18 आईपीएल डिजिटल मीडिया राइट्स के साथ भारत में टॉप स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बनने को तैयार

राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया में मिला मौका… बोले- यह सपने के सच होने जैसा है

लंबे समय से शतक का इंतजार

विराट कोहली लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे/नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया था. अब विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. आईपीएल 2022 में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. लीग के 15वें सीजन में उन्होंने 16 मैचों 341 रन बनाए थे. इस दौरान वह सिर्फ 2 अर्धशतक लगा पाए.

Tags: Ind vs sa, Shahid afridi, Team india, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks