शाकिब अल हसन ने मांगा ब्रेक, बोर्ड ने घरेलू लीग से ही कर दिया बाहर, अप्रैल तक नहीं खेल सकेंगे कोई मैच


ढाका. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को मानसिक तनाव और थकान के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आराम दिया गया है. इस कारण वे दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh) के खिलाफ 8 अप्रैल तक चलने वाली आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए 34 साल के शाकिब को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में बांग्लादेश की सीरीज के बाद शाकिब ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह टीम में यात्री की तरह हैं. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें जरूरी ब्रेक देने का फैसला किया. अब वे घरेलू टी20 लीग में भी नहीं उतर सकेंगे.

शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 2 टी20 मुकाबलों में 74 रन बनाए और 7 विकेट चटकाए. बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘वह मानसिक रूप से तनाव में और थका हुआ था. उसने मुझे कहा कि इस समय वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट का लुत्फ नहीं उठा रहा.’ उन्होंने कहा, ‘वह मानसिक रूप से थका हुआ और तनाव में था. इसलिए सीईओ और अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद हमने उसे 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आराम देने का फैसला किया.’

15 मार्च से होने हैं लीग के मुकाबले

लगभग 2 महीने के ब्रेक का मतलब है कि शाकिब ढाका प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे, जहां उन्हें मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करना था. लीग के मुकाबले 15 मार्च से शुरू होने हैं. जलाल यूनुस ने कहा, ‘शाकिब एक आलराउंडर हैं. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप करीब है. हम उसे एक और बड़ी सीरीज के लिए टीम में चाहते थे, लेकिन अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता और लुत्फ नहीं उठा रहा तो हम उसे पूरा आराम देना चाहते हैं, जिससे कि वह परिवार के साथ समय बिता सके.’

यह भी पढ़ें: भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप जीते, लेकिन आईपीएल में नहीं बिके, अचानक लिया संन्यास

जूनियर के सामने अच्छा उदाहरण नहीं रखा

शाकिब अल हसन ने रविवार को कहा था कि वह तनाव महसूस कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं है. इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था. टीम को 12 मार्च से 8 अप्रैल तक साउथ अफ्रीका दौरा करना है. हालांकि शाकिब की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बोर्ड ने कहा कि शाकिब ने बतौर सीनियर खिलाड़ी जूनियर्स के सामने अच्छा उदाहरण नहीं रखा है.

Tags: Bangladesh, Shakib Al Hasan, South africa

image Source

Enable Notifications OK No thanks