शाकिब अल हसन की बढ़ी मुसीबत, BCB भेजेगा नोटिस, जान लें क्या है पूरा मामला


ढाका. बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बड़ा झटका लगा है. बोर्ड ने बीते गुरुवार को कहा कि वह हसन को सट्टेबाजी से संबंधित किसी भी कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप डील करने की अनुमति नहीं प्रदान करेगी. इसके अलावा बोर्ड ने जोर देते हुए कहा है कि वे उनके हालिया सोशल-मीडिया अकाउंट की भी जांच करेगी जिसमें उन्होंने ‘बेटविनर न्यूज’ नाम की कंपनी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था.

कानून के मुताबिक जुए से संबंधित सुविधाएं देने वाली कंपनियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. जुए के कारोबार को बढ़ावा देना कानून के साथ-साथ संविधान का भी उल्लंघन है. बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने क्रिकबज के साथ हुई खास बातचीत में कहा कि वे हसन को स्पॉन्सरशिप के डील को बोर्ड के साथ साझा नहीं करने के लिए नोटिस भेजेंगे.

यह भी पढ़ें- HBD Venkatesh Prasad: पाकिस्तान से हमेशा रहा 36 का आंकड़ा, जब भी हुआ सामना तो दिया कभी न भूलने वाला दर्द

उन्होंने कहा, ‘दो चीजें हैं. सबसे पहले तो अनुमति का कोई मौका नहीं है. हम उन्हें अनुमति देंगे ही नहीं. अगर सट्टेबाजी से संबंधित कुछ भी चीजें हैं तो हम उन्हें बिल्कुल अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने इससे संबंधित हमसे किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं मांगी है. दूसरा यह कि क्या उन्होंने वास्तव में किसी डील के लिए हस्ताक्षर किया है या नहीं.’

बीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘ बैठक के दौरान आज मुद्दा उठाया गया कि यह कैसे हो सकता है. यह असंभव है. अगर वह ऐसा करते हैं तो उनसे तुरंत पुछ्ताक्ष की जानी चाहिए. उन्हें नोटिस दिया जाए और पूछा जाए कि यह कैसे हुआ. क्योंकि बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देगा. सट्टेबाजी से संबंधित हम कोई अनुमति नहीं प्रदान करेंगे.’

उन्होंने बताया कि बोर्ड के कुछ सदस्यों का मानना है कि बेटविनर एक ऑनलाइन जुआ पोर्टल है. ऐसे में इसका इससे कोई लेना देना नहीं है. फिर भी हम इस मुद्दे की सारी जानकारी रखना चाहते हैं. बोर्ड का रुख बिल्कुल साफ है. हम सबसे पहले यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने अबतक क्या किया है.

नजमुल हसन का कहना है कि, ‘सट्टेबाजी केवल क्रिकेट में ही नहीं पुरे देश में प्रतिबंधित है. कानून इसकी बिल्कुल भी अनुमति नहीं देता है. यह काफी गंभीर मामला है.’

Tags: Bangladesh cricket board, Bangladesh Cricketer, Shakib Al Hasan

image Source

Enable Notifications OK No thanks