Share Market: 6 दिनों की तेजी के बाद बाजार फिसला, सेंसेक्स 306 अंक टूटा, 16,600 के करीब बंद हुआ निफ्टी


हाइलाइट्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट
सेंसेक्स में 306 अंकों की गिरावट
निफ्टी 16,650 के नीचे हुआ बंद

नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह सत्रों की तेजी के बाद सोमवार को गिरावट रही. बाजार आज दबाव के बीच दायरे में रहा. ऑटो, एनर्जी, फार्मा, इंफ्रा शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा. वहीं, मेटल, आईटी और पीएसई शेयरों में खरीदारी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 306.01 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 55,766.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 108.85 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,610.60 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप लूजर और गेनर
सोमवार के कारोबार में Tata Steel, IndusInd Bank, Coal India, Hindalco Industries और Apollo Hospitals टॉप गेनर रहे. वहीं M&M, Reliance Industries, Maruti Suzuki, Eicher Motors और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

ये भी पढ़ें- दिग्गज निवेशक विजय केडिया का निवेश का SMILE सिद्धांत, जो आपको भी बना सकता है करोड़पति

शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में, शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 फीसदी बढ़कर 56,072.23 अंक पर बंद हुआ था, इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 16,719.45 अंक पर बंद हुआ.

Q1 Results: केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 72% बढ़कर 2,022 करोड़ रुपये रहा
फंसे कर्ज में कमी और आमदनी बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ जून तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,022.03 crore करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले जून तिमाही में बैंक को 1,177.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि अप्रैल-जून 2022-23 में उसकी कुल आय बढ़कर 23,351.96 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 20,940.28 करोड़ रुपये थी.

Q1 Results: इंफोसिस का मुनाफा 3.2% बढ़कर ₹5,960 करोड़ रहा
देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 5,195 करोड़ रुपये रहा था.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks