Share Market Closing Bell: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में बीते तीन दिनों से जारी तेजी का दौर थम गया और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने 300 टूटकर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16,500 के स्तर से नीचे खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85.91 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 55,550.30 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 35.55 अंक यानी 0.21फीसदी की तेजी के साथ 16630.45 के स्तर पर बंद हुआ.

आईसीआईसीआई बैंक NARCL में खरीदेगा 5 फीसदी हिस्सेदारी
बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को बताया है कि उसने नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) में निवेश के लिए 10 मार्च 2022 को एक करार पर हस्ताक्षर किए है. एनएआरसी एक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसकी स्थापना 7 जुलाई 2021 को गई थी.

सरकार ने PLI के लिए ड्रोन इंडस्ट्री से आवेदन मांगा
सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिंव यानी पीएलआई (PLI) स्कीम के लिए ड्रोन इंड्स्ट्री से आवेदन मांगा है. सरकार ने 30 सितंबर, 2021 को पीएलआई स्कीम की नोटिफिकेशन जारी की थी. कुल 120 करोड़ का इनसेंटिव है, जो तीन वित्त वर्ष के दौरान दिया जाएगा. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि कुल इनसेंटिव वित्त वर्ष 2020-21 में ड्रोन इंडस्ट्री के कुल टर्नओवर का करीब दोगुना है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर की फरवरी थोक बिक्री सालाना आधार पर 23% घटी
ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने कहा है कि फरवरी में डीलरों को कंपनियों की तरफ से होने वाली डिस्पैच में सालाना आधार पर 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सियाम ने आगे कहा है कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी, नए नियमों के कारण वाहनों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी और कुछ और कारण ऑटो मोबाइल की मांग पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks