आप पर सिद्धू का हमला: कहा- दिल्ली में किसानों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, पंजाब में सरकार का प्रतिनिधि मिलने तक नहीं आता


संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 22 Apr 2022 04:48 PM IST

सार

सिद्धू ने कहा कि आप ने चुनाव से पहले पंजाब के किसानों से बडे़-बडे़ वादे तो कर लिए लेकिन अब जब सरकार बन चुकी है तो केजरीवाल समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान उक्त वादों को पूरा करने की हिम्मत नहीं रख रहे।

ख़बर सुनें

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की आप सरकार दिल्ली में मृतक किसानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे रही है लेकिन पंजाब में किसान विरोधी भूमिका अदा कर रही है। आप सरकार पंजाब में किसानों के प्रति दोहरी नीति अपना रही है। सिद्धू बठिंडा के गांव माइसरखाना में खुदकुशी करने वाले किसान जसपाल सिंह के घर पहुंचे थे। 

नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार किसान हितैषी नीति को अपनाए। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी पंजाब की आमदनी किसानों पर निर्भर है। अगर प्रदेश का किसान खुशहाल नहीं होगा तो प्रदेश की तरक्की कैसे होगी। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में मृतक किसानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे रही है लेकिन पंजाब में खुदकुशी करने वाले किसानों के परिवार से मिलने सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंच रहा। 

सिद्धू ने कहा कि देश के चार राज्यों में अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इस कारण आम आदमी पार्टी अब पंजाब का सहारा लेकर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी। असलियत में आम आदमी पार्टी सिर्फ विज्ञापनों के जरिये ही हवा में वादे करती है लेकिन पूरा किसी भी वादे को नहीं करती। सिद्धू ने कहा कि आप ने चुनाव से पहले पंजाब के किसानों से बडे़-बडे़ वादे तो कर लिए लेकिन अब जब सरकार बन चुकी है तो केजरीवाल समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान उक्त वादों को पूरा करने की हिम्मत नहीं रख रहे।

विस्तार

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की आप सरकार दिल्ली में मृतक किसानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे रही है लेकिन पंजाब में किसान विरोधी भूमिका अदा कर रही है। आप सरकार पंजाब में किसानों के प्रति दोहरी नीति अपना रही है। सिद्धू बठिंडा के गांव माइसरखाना में खुदकुशी करने वाले किसान जसपाल सिंह के घर पहुंचे थे। 

नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार किसान हितैषी नीति को अपनाए। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी पंजाब की आमदनी किसानों पर निर्भर है। अगर प्रदेश का किसान खुशहाल नहीं होगा तो प्रदेश की तरक्की कैसे होगी। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली में मृतक किसानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे रही है लेकिन पंजाब में खुदकुशी करने वाले किसानों के परिवार से मिलने सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंच रहा। 

सिद्धू ने कहा कि देश के चार राज्यों में अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इस कारण आम आदमी पार्टी अब पंजाब का सहारा लेकर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी। असलियत में आम आदमी पार्टी सिर्फ विज्ञापनों के जरिये ही हवा में वादे करती है लेकिन पूरा किसी भी वादे को नहीं करती। सिद्धू ने कहा कि आप ने चुनाव से पहले पंजाब के किसानों से बडे़-बडे़ वादे तो कर लिए लेकिन अब जब सरकार बन चुकी है तो केजरीवाल समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान उक्त वादों को पूरा करने की हिम्मत नहीं रख रहे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks