सिंगर केके की बेटी ने की अपील, बोलीं- पापा की टीम के खिलाफ नफरत फैलाना बंद कीजिए


बॉलिवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर केके की मौत से सभी को झटका लगा था। कोलकाता में परफॉर्म करने गए केके की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि केके की तबीयत का ठीक से ख्याल नहीं रखा गया, अगर उन्हें वक्त से इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर केके की पूरी टीम और उनके मैनेजर्स हितेश भट और शुभम भट के खिलाफ नफरत भरी पोस्ट फैंस लिखने लगे। अब केके की टीम के बचाव में खुद उनकी बेटी तामरा उतरी हैं।

इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा पोस्ट
KK की बेटी ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पिता और उनके टीम मेंबर्स की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए तामरा ने लिखा है कि लोग केके की टीम के खिलाफ नफरत फैलाने के बजाय सपोर्ट करें क्योंकि उन्हें भी इसकी उतनी ही जरूरत है जितनी सभी को है।


‘हम इनके शुक्रगुजार हैं’
केके की बेटी ने पोस्ट में लिखा, ‘हम इस तस्वीर में मौजूद सभी सुंदर इंसानों के शुक्रगुजार हैं कि वे डैड के साथ हमेशा रहे और उनके शोज को बेहतरीन और यादगार बनाते रहे। मैंने हितेश को बताया, मां, नकुल और मैं पापा के आखिरी पलों में उनके साथ नहीं थे और उन्हें गुडबाय तक नहीं कह सके, लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि वह हमेशा पापा के साथ रहे, तभी से जब से उन्होंने डैड के साथ काम करना शुरू किया था, इसके बाद उनका तनाव दूर हो गया था।’

मैं, भाई और मम्मा हमेशा आपको जिंदा रखेंगे- फादर्स डे पर KK की बेटी ने लिखा दिल कचोटने वाला नोट
‘डैड इनसे प्यार करते थे, नफरत मत कीजिए’
केके की बेटी ने यह भी लिखा कि उनके पिता अपनी टीम को बेहद प्यार करते थे और इस पर काफी भरोसा करते थे। उन्होंने लिखा, ‘मैंने सुना है कि हितेश और शुभम अंकल को काफी नफरत भरे मेसेज और मेल मिल रहे हैं। जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं, आप खुद सोचिए, पापा क्या सोचते अगर यह सब देखते? आप गलत रिपोर्ट्स पर भरोसा कर रहे हैं जिनमें गलत जानकारी दी जा रही है। प्लीज डैड के नाम पर नफरत न फैलाएं। भले ही आखिरी समय पर डैड हमारे साथ नहीं थे लेकिन वह अपनी सेकंड फैमिली के साथ थे। जैसाकि वह इन सब को कहते थे।’
वो बस अलविदा कहने आया था- KK संग आखिरी गाने की रिकॉर्डिंग यादकर Gulzar की भर आईं आंखें
अचानक हुई थी केके की मौत
बता दें कि केके 31 मई को कोलकाता के नाजरुल मंच पर परफॉर्म करने गए थे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद केके को हॉस्पिटल भी ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। केके की मौत केवल 53 साल की उम्र में हो गई थी। केके ने 90 के दशक में गाना शुरू किया था और उन्होंने बॉलिवुड की फिल्मों में बहुत से यादगार और सुपरहिट गाने दिए थे।



image Source

Enable Notifications OK No thanks