स्मृति ईरानी का आरोप: भाजपा मंदिर बनवा रही है, अरविंद केजरीवाल खोल रहे शराब की दुकानें


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 04 Feb 2022 04:55 PM IST

सार

पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर पूरे चरम पर है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को एक वर्चुअल रैली की और पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादों पर सवाल उठाए।

ख़बर सुनें

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें खोलीं जो यह सिद्ध करता है कि लाभ के लिए वह किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। मैं सभी से पूछना चाहती हूं कि एक बहन की कल्पना कीजिए जो शराब की दुकान के पास से जा रही हो और सुरक्षा, सम्मान की उम्मीद करती हो। उसके संघर्ष के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा मंदिर का निर्माण करवा रही है और केजरीवाल सरकार शराब की दुकानें खोल रही है। तिलक नगर में आपको दो गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक गरिमा होती है जिसका केजरीवाल सरकार उल्लंघन कर रही है और इसके बाद वह नशा मुक्त पंजाब का वादा कर रही है।

विस्तार

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें खोलीं जो यह सिद्ध करता है कि लाभ के लिए वह किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। मैं सभी से पूछना चाहती हूं कि एक बहन की कल्पना कीजिए जो शराब की दुकान के पास से जा रही हो और सुरक्षा, सम्मान की उम्मीद करती हो। उसके संघर्ष के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा मंदिर का निर्माण करवा रही है और केजरीवाल सरकार शराब की दुकानें खोल रही है। तिलक नगर में आपको दो गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक गरिमा होती है जिसका केजरीवाल सरकार उल्लंघन कर रही है और इसके बाद वह नशा मुक्त पंजाब का वादा कर रही है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks