Stock Market Update: बाजार की फ्लैट शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान पर कर रहे कारोबार


नई दिल्ली. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार (Stock Market) की फ्लैट शुरुआत हुई है. शेयर बाजार का संवेदी सुचकांक सेंसेक्स (Sensex) 9.45 बजे 266.75 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59291.58 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं Nifty 28.45 अंक की गिरावट के बाद 17,751.55 पर ट्रेड करता दिखा.

09:15 बजे सेंसेक्स 77.67 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59480.66 के स्तर पर कारोबार ओपन हुआ वहीं निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17761.30 के स्तर पर नजर आया.

लाल निशान पर कारोबार कर रहे ये शेयर
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मारुति के शेयर 1.31 फीसदी की तेजी के साथ टॉप पर बने हुए हैं इसी के साथ HDFC के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा LT, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, ICICI बैंक, टक महिंद्रा, HCL टेक, हिंदुस्तान लीवर, विप्रो आदि शेयर में गिरावट है. वहीं निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में से 34 लाल निशान पर हैं.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: IOCL ने जारी किए पेट्रोल डीजल के आज के रेट, जानें 1 लीटर का भाव

ये हैं टॉप लूजर्स और गेनर्स
टाटा कंज्यूमर प्रोड्क्टस, टाइटन कंपनी, IOC, Asian Paints और बजाज ऑटो निफ्टी का टॉप गेनर है. वहीं NTPC, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और विप्रो निफ्टी का टॉप लूजर है.

फोकस में टायर कंपनियां
टायर शेयरों पर आज फोकस रखें. अपोलो टायर का मुनाफा Q3 में 49% गिरा है और मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली है. वहीं CCI ने Cartelisation के आरोप में टायर कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया. अपोलो को 425 तो MRF को 622 करोड़ रुपये का फाइन भरना होगा.

आज आएंगे ITC और Titan के नतीजे
आज ITC और टाइटन के Q3 नतीजे आएंगे. ITC का मुनाफा 6% बढ़ सकता है. मार्जिन में सुधार संभव है. 7 से 8% सिगरेट VOLUME बढ़ने की उम्मीद है. वहीं डबल हो सकता है टाइटन का प्रॉफिट, मार्जिन में भी बढ़त मुमकिन है. ITC और टाइटन 1 हफ्ते में करीब 6% चढ़े हैं.

Tags: BSE Sensex, Stock market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks