Tagg ने लॉन्च की सिंगल चार्ज में 8 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच Verve Active, जानें कीमत


Tagg ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Verve Active को भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच 8 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है जिसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस है और वजन में यह काफी हल्की है। स्मार्टवॉच में IP68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस मौजूद है। इसके स्ट्रैप्स को बदला जा सकता है और यह मल्टीपल वॉचफेस सपोर्ट करती है। कई तरह की हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को सपोर्ट करने वाले इस वियरेबल में कंपनी ने मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी दिए हैं। यह चार कलर वेरिएंट्स में आती है।
 

Tagg Verve Active price, availability

Tagg Verve Active स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है। इसे 14 जनवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह 4 कलर वेरिएंट्स- ब्लैक, ग्रीन, गोल्ड, ग्रे और पर्पल में आती है।   

Tagg Verve Active specifications

इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 280 पिक्सल है। इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। वॉचफेस को कंपेनियन एप्लीकेशन के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है क्योंकि यह मल्टीपल वॉचफेस के साथ आती है। वियरेबल में सिंगल चार्ज में 8 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह हैवी यूसेज में भी दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। 

वॉच की साइड में नेविगेशन के लिए बटन मौजूद है। इसके स्ट्रैप्स को बदला भी जा सकता है। यह वॉच वजन में काफी हल्की है और मात्र 38 ग्राम की है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। यह हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट सेंसर, बॉडी टेम्परेचर और ब्लड प्रेशर मैपिंग भी कर सकती है। यह स्लीप ट्रैकिंग फीचर से भी लैस है। इसकी स्लीप मॉनिटरिंग फीचर की मदद से यूजर अपनी स्लीप साइकल को भी चेक कर सकते हैं जिसमें कि लाइट स्लीप मॉनिटरिंग और डीप स्लीप मॉनिटरिंग भी है। 

इन सभी फीचर्स के अलावा इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इनमें वॉकिंग, रनिंग, क्लाइम्बिंग, योगा, बास्केटबॉल, साइकलिंग, फुटबॉल, बेडमिंटन, फुटबॉल, स्किपिंग और स्विमिंग शामिल हैं। फिटनेस और फंक्शन्स के लिहाज यह स्मार्टवॉच एक किफायती प्रोडक्ट है जिसमें लगभग सभी जरूरी फीचर्स मौजूद हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks