Hyundai को पछाड़ Tata बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, देखें डिटेल्स


नई दिल्ली. भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स अब देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है. टाटा ने हुंडई को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम कर लिया है. टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 43,341 कारों की बिक्री की है, जबकि मई 2022 के महीने में हुंडई की कुल घरेलू बिक्री 42,293 थी.

हुंडई ने पिछले 6 महीनों में दूसरी बार टाटा मोटर्स से अपना नंबर 2 स्थान गंवाया है. दिसंबर 2021 में हुंडई ने कम बिक्री दर्ज की और टॉप 10 कार निर्माताओं की सूची में नंबर 3 पर खिसक गई है. अब इस बार मई में Tata Motors ने Hyundai को अच्छे मार्जिन 1,048 यूनिट्स से पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द बाजार में आ रहा है एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरू हो चुकी है बुकिंग

67% बढ़ी हुंडई की बिक्री
हुंडई मोटर कंपनी ने मई 2022 में घरेलू बाजार में 42,293 कारों और एसयूवी की बिक्री की है, जिसमें साल-दर-साल बिक्री में 69.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसी महीने कंपनी का निर्यात मई 2021 में बेची गईं 5,702 यूनिट्स के मुकाबले से 57.31 प्रतिशत बढ़कर 8,970 यूनिट्स हो गया है. कंपनी ने मई 2022 में कुल 51,263 इकाइयों (घरेलू + निर्यात) की बिक्री दर्ज की है. जिसमें साल-दर-साल बिक्री में 66.96% की वृद्धि दर्ज की गई है.

टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 185% की बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने मई 2022 में पैसेंजर व्हीकल सेंगमेंट में 43,341 कारों की बिक्री की है, जिसमें सालाना आधार पर 185% की भारी बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,181 कारों की डिलीवरी की थी. कंपनी ने मई 2022 में 39,887 ICE यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,705 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 3,454 इकाई रही, जिसमें 626% की भारी उछाल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-भारत में लॉन्च हो सकती है हुंडई क्रेटा-एन लाइन, जानिए क्या हैं फीचर्स

इस महीने नई कार लॉन्च करेगी हुंडई
मई 2022 की बिक्री पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनसू किम ने कहा, “भारतीय ग्राहकों ने हुंडई में अपना प्यार और विश्वास दिखाया है, जिससे हम 2020 और 2021 का सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी ब्रांड बन गए हैं. हुंडई में हम यूनिट और एक्साइटिंग प्रोडक्ट के साथ अपने सबसे पसंदीदा ग्राहकों को उत्साहित करना जारी रखेगा और मुझे इस साल जून में नई हुंडई वेन्यू के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. मुझे यकीन है कि नई हुंडई वेन्यू भारत के साथ-साथ निर्यात बाजारों में भी ग्राहकों को काफी पसंद आएगी.”

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hyundai, Tata Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks