पुलवामा रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला: आरपीएफ का एक जवान शहीद, दूसरा घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा


अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 18 Apr 2022 06:32 PM IST

सार

पुलवामा में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में रेलवे पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। जबकि एक घायल हो गया है।

सुरक्षाबल और वाहन।

सुरक्षाबल और वाहन।
– फोटो : बासित जरगर

ख़बर सुनें

विस्तार

दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास आतंकी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने काकापोरा रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर हमला किया है। इसमें आरपीएफ का जवान मौके पर ही शहीद हो गया। हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलवामा जिला के काकापोरा रेलवे के पास आतंकियों ने संयुक्त नाका पार्टी पर अचानक हमला कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में चेकिंग शुरू कर दी गई है। नाके से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks