Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, एक अन्य घायल


पीटीआई, श्रीनगर
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 04 Apr 2022 04:59 PM IST

सार

श्रीनगर के लाल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है।

ख़बर सुनें

श्रीनगर के लाल चौक में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

इससे पहले आज जिला पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर दो गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया। दहशतगर्दों ने पुलवामा के लजोरा में दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एसएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घाटी के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, रविवार की शाम को  पुलवामा जिले के ही लिट्टर इलाके में पोल्ट्री की गाड़ी लेकर आए दो गैर-कश्मीरियों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घायलावस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं।

विस्तार

श्रीनगर के लाल चौक में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

इससे पहले आज जिला पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर दो गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया। दहशतगर्दों ने पुलवामा के लजोरा में दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एसएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घाटी के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, रविवार की शाम को  पुलवामा जिले के ही लिट्टर इलाके में पोल्ट्री की गाड़ी लेकर आए दो गैर-कश्मीरियों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घायलावस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks