The 6ixty: 10 ओवर का मैच, एक टीम के पास छह विकेट, क्रिकेट का खेल पूरी तरह बदल देगी यह लीग


ख़बर सुनें

वेस्टइंडीज क्रिकेट टी10 लीग में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है। कैरिबियन प्रीमियर लीग के तहत 10 ओवर के मैच वाली एक लीग लाने की तैयारी हो रही है, जिसके नियम काफी अलग होंगे। इसका नाम द सिक्सटी रखा गया है। इस लीग में तीन टीमें महिला और तीन टीमें पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों की होंगी। यह लीग क्रिकेट के रोमांच को नए स्तर पर ले जा सकती है। इस लीग के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर स्काई एक्स होगा। 

यह लीग 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। अगर पहले सीजन में इस लीग को दर्शकों का अच्छा समर्थन मिलता है तो आने वाले सीजन में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यहां हम द सिक्सटी लीग के नियम समझा रहे हैं। 

द सिक्सटी लीग में हर टीम के पास छह विकेट होंगे। किसी भी टीम का छठा विकेट गिरते ही पारी खत्म हो जाएगी या फिर 10 ओवर पूरे होने पर पारी पूरी होगी। 

इस लीग में हर ओवर के बाद गेंदबाज का छोर नहीं बदलेगा। पहले पांच ओवर एक छोर से तो दूसरे पांच ओवर दूसरे छोर से होंगे। कोई भी गेंदबाज दो से ज्यादा ओवर नहीं कर पाएगा। 

हर मैच में आमतौर पर दो पावरप्ले होंगे, लेकिन बल्लेबाजी करने वाली टीम शुरुआती दो ओवरों में दो छक्के लगाकर तीसरा पावरप्ले भी ले सकती है। 

अगर गेंदबाजी करने वाली 45 ओवर के अंदर सभी 10 ओवर नहीं कर पाती है तो आखिरी ओवर में एक फील्डर कम कर दिया जाएगा और फील्डिंग करने वाली टीम के सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान में होंगे। 

फैंस के पास एप या वेबसाइट के जरिए मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करने का भी अधिकार होगा। मिस्ट्री फ्री हिट ऐसा समय होगा, जिसमें बल्लेबाज आउट नहीं होगा। 

विस्तार

वेस्टइंडीज क्रिकेट टी10 लीग में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है। कैरिबियन प्रीमियर लीग के तहत 10 ओवर के मैच वाली एक लीग लाने की तैयारी हो रही है, जिसके नियम काफी अलग होंगे। इसका नाम द सिक्सटी रखा गया है। इस लीग में तीन टीमें महिला और तीन टीमें पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों की होंगी। यह लीग क्रिकेट के रोमांच को नए स्तर पर ले जा सकती है। इस लीग के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर स्काई एक्स होगा। 

यह लीग 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। अगर पहले सीजन में इस लीग को दर्शकों का अच्छा समर्थन मिलता है तो आने वाले सीजन में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यहां हम द सिक्सटी लीग के नियम समझा रहे हैं। 

द सिक्सटी लीग में हर टीम के पास छह विकेट होंगे। किसी भी टीम का छठा विकेट गिरते ही पारी खत्म हो जाएगी या फिर 10 ओवर पूरे होने पर पारी पूरी होगी। 

इस लीग में हर ओवर के बाद गेंदबाज का छोर नहीं बदलेगा। पहले पांच ओवर एक छोर से तो दूसरे पांच ओवर दूसरे छोर से होंगे। कोई भी गेंदबाज दो से ज्यादा ओवर नहीं कर पाएगा। 

हर मैच में आमतौर पर दो पावरप्ले होंगे, लेकिन बल्लेबाजी करने वाली टीम शुरुआती दो ओवरों में दो छक्के लगाकर तीसरा पावरप्ले भी ले सकती है। 

अगर गेंदबाजी करने वाली 45 ओवर के अंदर सभी 10 ओवर नहीं कर पाती है तो आखिरी ओवर में एक फील्डर कम कर दिया जाएगा और फील्डिंग करने वाली टीम के सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान में होंगे। 

फैंस के पास एप या वेबसाइट के जरिए मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करने का भी अधिकार होगा। मिस्ट्री फ्री हिट ऐसा समय होगा, जिसमें बल्लेबाज आउट नहीं होगा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks