Sawan Song: शिवभक्ति में सराबोर एक्ट्रेस ने भोले से मांगा फौजी पति, भोजपुरी में कहा- ‘आर्मी हसबैंड हमरा चाही’


VIDEO ~ #Shilpi Raj और Vicky Raja का Army स्पेशल बोलबम गीत | आर्मी हसबैड हमरा चाही | Kanwar Geet: शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों बैक टू बैक बोलबम सावन गीत रिलीज कर रही हैं. उनके द्वारा गाए गए सॉन्ग्स को खूब पसंद किया जा रहा है. कभी वे खेसारी लाल यादव के साथ अपने गाने को रिलीज करती हैं तो कभी गुंजन सिंह के साथ और अब वे विक्की राजा (Vikcy Raja) के साथ नया गाना लेकर आई हैं. शिल्पी राज ने आज Army स्पेशल बोलबम गीत ‘आर्मी हसबैंड हमरा चाही’ रिलीज किया है जिसे वेब म्यूजिक (Wave Music) ने अपने आधिरारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

‘आर्मी हसबैंड हमरा चाही’ गाने में परफोर्म कर रही एक्ट्रेस भगवान शंकर ने अपने लिए आर्मी वाला पति मांग रही हैं. इतने में ही पीछे से विक्की राजा आते हैं जो उन्हें लुभाने की कोशिश करते हैं. गाने में दोनों स्टार्स ने येलो कलर के मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं. इसमें दोनों स्टार्स शिव भक्ति के उत्सव को हर्षोल्लास से सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ‘आर्मी हसबैंड हमरा चाही’ के लिरिक्स चंदन यदुंवशी ने लिखे हैं और छोटू रावत इसके म्यूजिक कंपोजर हैं.

मालूम हो कि शिल्पी राज ने विक्की राजा के ‘आर्मी हसबैंड हमरा चाही’ से पहले गुंजन सिंह के साथ ‘दुल्हवा अग्निवीर’ रिलीज किया था. इसमें वे अपनी अग्निपथ योजना के तहत नौकरी लगने की खुशखबरी अपनी गर्लफ्रेंड को देते हैं. वो उम्मीद करते हैं ये बात सुनकर उनकी प्रेमिका खुशी से झूम उठेगी और उनसे शादी करने के लिए राजी हो जाएगी. हालांकि, होता उल्टा है, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेता से शादी के प्रस्ताव को पापा के हवाला देकर ठुकरा देती है. वह कहती है कि उसके पिताजी 4 साल की नौकरी वाले लड़के से शादी नहीं कराएंगे, वो परमानेंट आर्मी वाला दूल्हा उसके लिए खोजेंगे. जबकि नए गाने में एक लड़की अपने लिए आर्मी वाला ही दुल्हा देने की शंकर भगवान से दुआ करती हैं.

इससे पहले शादी और नौकरी से रिलेटिड अंकुश राजा का गाना (Ankush Raja Bhojpuri gana) ‘नौकरिया तs लाग गईल Army के’ (Naukariya ta laag gail Army Ke) वीडियो को रिलीज़ हुआ था. टिक टॉक स्टार शिल्पी (Tik Tok Star Shilpi Raghwani) के साथ उनकी शानदार केमेस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Shilpi Raj

image Source

Enable Notifications OK No thanks