फोटोज में IPL डबल हेडर का रोमांच: रोहित के आउट होने पर मायूस हुईं पत्नी रितिका, तिलक वर्मा के छक्के से कैमरामैन घायल


सार

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दूसरा मैच गंवाना पड़ा है। पहले मैच में दिल्ली से हारने वाली मुंबई को दूसरे मैच में राजस्थान ने हराया है। 

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी, तो दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। पहले मैच में राजस्थान ने मुंबई को और दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को शिकस्त दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन ही बना पाई और यह मैच 23 रन से हार गई। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 157 रन ही बना सकी। इन दोनों मैचों में कई रोमांचक पल देखने को मिले। जोस बटलर के शानदार डाइविंग कैच से लेकर हार्दिक पांड्या के टिम सीफर्ट को घूरने तक आइए हम आपको शनिवार को आईपीएल डबल हेडर की पूरी कहानी फोटो के जरिये बता रहे हैं…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी यह मैच देखने पहुंची थीं। हालांकि, रोहित इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वो सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने पर रितिका बहुत मायूस नजर आईं। उनके साथ बेटी समायरा भी मौजूद थीं। 
इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के हाथ से बल्ला भी छूट गया। उन्होंने इस मैच में बहुत ही धीमी पारी खेली और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पोलार्ड ने इस मैच में 24 गेंद में 22 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल था। 
राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा। बटलर ने इस मैच में कुल दो कैच पकड़े। उन्होंने डेनियल सैम्स और मैच की आखिरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड को भी पवेलियन भेजा। 
युजवेन्द्र चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। इस दौरान उनके पास हैट्रिक लेने का भी मौका था, लेकिन करुण नायर ने कैच छोड़ दिया। ईशान किशन और तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई मैच में वापस आ चुकी थी, लेकिन चहल ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। 
मुंबई के लिए ईशान किशन ने 54 और तिलक वर्मा 61 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों ने मुंबई को मैच में वापस ला दिया था, लेकिन किशन के आउट होते ही पूरी टीम धराशायी हो गई और लगातार दूसरा मैच हार गई। 
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 का पहला शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 68 गेंद में 100 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। बटलर ने पारी की शुरुआत की थी और 19वें ओवर में शतक लगाने के बाद आउट हुए।
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और पहले कप्तान सैमसन फिर शिमरोन हेटमायर के साथ दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। वहीं सैमसन ने 30 और हेटमेयर ने 14 गेंद में 35 रन बनाए।
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और दो सेट बल्लेबाजों को आउट किया। पिछले मैच में महंगे साबित होने वाले किशन ने शानदार वापसी की। 
तिलक वर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान मुंबई इंडियंस टीम की पारी के 12वें ओवर में तिलक ने रियान पराग की गेंद पर शानदार छक्का लगाया, जो सीधे कैमरामैन को जाकर लगी। गेंद सीधे उनके कंधे पर जाकर लगी। हालांकि, उस कैमरामैन को ज्यादा चोट नहीं आई और अगली गेंद के लिए अपने काम पर तुरंत वापस लौट आए।
दूसरे मैच में टॉस के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या हंसी मजाक करते नजर आए। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। हार्दिक पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, पंत भारतीय टीम में रेगुलर प्लेयर हैं।
इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने गुजरात को पारी के पहले ही ओवर में झटका दिया। उन्होंने मैथ्यू वेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वेड एक रन बना सके।
पावरप्ले समाप्त होते ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को (सातवां ओवर) गेंद थमाई। इस ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने विजय शंकर को क्लीन बोल्ड किया। विजय शंकर की बेहद धीमी पारी खेली। वह 20 गेंदों पर 13 रन बना सके। शंकर ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी निभाई। 
कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी निभाई और गुजरात के स्कोर को 100 के पार ले गए। गुजरात की पारी के 14वें ओवर में 109 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा। कप्तान हार्दिक पांड्या 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके शामिल हैं। उन्हें खलील अहमद ने रोवमन पॉवेल के हाथों कैच कराया।
गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। अर्धशतक लगाने के बाद शुभमन और तेजी से बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने 46 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। शुभमन को खलील अहमद ने पवेलियन भेजा।


खलील अहमद
गुजरात के लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उन्होंने दो बार एक ही ओवर में दो-दो विकेट चटकाए। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में फर्ग्यूसन ने पृथ्वी शॉ और मंदीप सिंह को पवेलियन भेजा था। इसके बाद 15वें ओवर में उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को आउट किया। इससे दिल्ली की टीम उबर नहीं सकी।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। वे 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पंत ने सात चौके लगाए।
इन-फॉर्म बल्लेबाज ललित यादव 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अभिनव मनोहर और विजय शंकर ने मिलकर रन आउट किया। रन आउट के दौरान भी ड्रामा देखने को मिला। थ्रो मिलने के बाद विजय शंकर का पैर विकेट पर लगा और एक गिल्ली गिर गई। इसके बाद विजय ने बॉल कलेक्ट कर दूसरी गिल्ली भी गिरा दी। नियम के तहत ललित यादव आउट हु
इस तरह गुजरात ने सीजन में लगातार दूसरा मैच जीता। गुजरात की टीम इस सीजन में सिर्फ दूसरी टीम है, जिसने लक्ष्य को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स लगातार दो मैचों में टारगेट डिफेंड कर चुके हैं। इस जीत से गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान और कोलकाता के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके दो मैचों में चार अंक हैं।

विस्तार

आईपीएल 2022 में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी, तो दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। पहले मैच में राजस्थान ने मुंबई को और दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को शिकस्त दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन ही बना पाई और यह मैच 23 रन से हार गई। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 157 रन ही बना सकी। इन दोनों मैचों में कई रोमांचक पल देखने को मिले। जोस बटलर के शानदार डाइविंग कैच से लेकर हार्दिक पांड्या के टिम सीफर्ट को घूरने तक आइए हम आपको शनिवार को आईपीएल डबल हेडर की पूरी कहानी फोटो के जरिये बता रहे हैं…



Source link

Enable Notifications OK No thanks