फिर बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम: दिल्ली में 80 पैसे महंगी हुई गैस, गाजियाबाद में रसोई गैस पर 5.85 रुपये की बढ़ोतरी


पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 01 Apr 2022 06:46 PM IST

सार

बीते चार महीने में यह छठी बार है जब सरकार ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है। तब से लेकर अब तक प्रति किलो चार रुपये बढ़ चुके हैं। 

ख़बर सुनें

दिल्ली में सीएनजी के दाम में एक बार फिर से इजाफा किया है। शुक्रवार को सरकार ने 80 पैसे की बढ़ोतरी करने का एलान किया। इसके साथ ही राजधानी में अब 60.81 रुपये प्रति किलो सीएनजी उपलब्ध होगी, इससे पहले गुरुवार तक यह दाम 60.01 रुपये था। 

बीते चार महीने में यह छठी बार है जब सरकार ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है। तब से लेकर अब तक प्रति किलो चार रुपये बढ़ चुके हैं। सरकार का तर्क है कि कीमतों में आई उठाल के पीछे वैश्विक महंगाई है। 

गाजियाबाद में बढ़ें पीएनजी के दाम
वहीं गौतमबुद्धनगर में घरेलू रसोई गैस के दाम में भी इजाफा किया गया है। आईजीएल ने बताया कि गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए 5.85 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ाया गया है। एक अप्रैल से नई कीमत 41.71 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है। 

विस्तार

दिल्ली में सीएनजी के दाम में एक बार फिर से इजाफा किया है। शुक्रवार को सरकार ने 80 पैसे की बढ़ोतरी करने का एलान किया। इसके साथ ही राजधानी में अब 60.81 रुपये प्रति किलो सीएनजी उपलब्ध होगी, इससे पहले गुरुवार तक यह दाम 60.01 रुपये था। 

बीते चार महीने में यह छठी बार है जब सरकार ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है। तब से लेकर अब तक प्रति किलो चार रुपये बढ़ चुके हैं। सरकार का तर्क है कि कीमतों में आई उठाल के पीछे वैश्विक महंगाई है। 

गाजियाबाद में बढ़ें पीएनजी के दाम

वहीं गौतमबुद्धनगर में घरेलू रसोई गैस के दाम में भी इजाफा किया गया है। आईजीएल ने बताया कि गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए 5.85 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ाया गया है। एक अप्रैल से नई कीमत 41.71 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks