नाभि में इन्फेक्शन हो गया है? ये 5 नेचुरल तरीके आएंगे काम


हाइलाइट्स

नाभि में इन्फेक्शन का कारण हो सकता है बैक्टीरिया.
नाभि में दर्द या सूजन इंफेक्शन के हो सकते हैं लक्षण.
कोकोनट ऑयल से इंफेक्शन को कर सकते हैं कम.

Belly button infection: नाभि शरीर का सबसे नाजुक अंग माना जाता है. चेहरे और शरीर की तरह नाभि की देखभाल भी बेहद जरूरी है. शरीर में नाभि सेंटर प्वाइंट होती है. ये जानने के बाद भी हममें से कई लोग इसकी साफ़ सफाई को बिलकुल इग्नोर कर देते हैं. इसी वजह से नाभि में कई तरह के इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. नाभि में इन्फेक्शन होने की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है. यहां तक कि नवजात बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. नाभि में यीस्ट और बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. जिससे कई बीमारियां शरीर को घेर सकती हैं. इससे बचने के लिए नेचुरल तरीके क्या हैं, चलिए जानते हैं.

नाभि में इंफेक्शन का कारण
स्टाइलक्रेज़ के मुताबिक नाभि में पानी, साबुन या किसी तरह की पियर्सिंग करवाना.
-साफ़ सफाई की आदत ना होना.
-पेट की सर्जरी होने से इन्फेक्शन का डर बना रहता है.
-जरूरत से ज्यादा मोटापा होना.
-प्रेग्नेंसी के दौरान नाभि में इन्फेक्शन होने का खतरा बना रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: भोजन करने के तुरंत बाद होने लगता है पेट में दर्द, हो सकते हैं ये कारण जिम्मेदार

इंफेक्शन दूर करने के नेचुरल तरीके
नारियल का तेल
-नारियल का तेल इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है.
-इससे सूजन भी कम होती है.
-उंगलियों को साफ़ करके नारियल का तेल नाभि में लगाएं.
-रोज रात को सोने से पहले नाभि में नारियल का तेल इंफेक्शन से बचाएगा.

नमक का पानी
-नमक का घोल नाभि के अंदर की नमी को कम करता है.
-नमक का पानी इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है.
-नाभि में होने वाली खुजली और सूजन से भी राहत मिलती है.

टी ट्री ऑयल
-टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं.
-टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे नाभि में लगाने से इंफेक्शन बढ़ाने वाले माइक्रोब्स मर जाते हैं.
-टी ट्री आयल नाभि में खुजली, सूजन और दर्द से राहत दिलाता है.

इसे भी पढ़ें: Home Remedies: ये 5 चीजें पेट दर्द, गैस, ऐंठन और कब्ज़ से तुरंत देंगी राहत

पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल
-पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल नाभि में सूजन से राहत दिलाता है.
-पिपरमिंट ऑयल की दो से तीन बूंदे नारियल के तेल के साथ नाभि में लगाएं.
-इसमें उपस्थित एंटी-सेप्टिक गुण इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकते हैं.

वाइट विनेगर
-वाइट विनेगर में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं.
-नाभि में होने वाले इंफेक्शन से वाइट विनेगर बचाता है.
-वाइट विनेगर में पानी मिलाकर नाभि में लगाने से इंफेक्शन का उपचार किया जा सकता है.
नाभि में इन्फेक्शन होने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनका नेचुरली इलाज करना ही सबसे असरदार और फायदेमंद साबित हो सकता है.

Tags: Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks